{"_id":"6759ca74c6ebb5df4d01b6c3","slug":"ujjain-news-actress-amrita-khanwilkar-reached-shelter-of-mahakal-said-baba-called-me-i-came-running-2024-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Actress Amrita Khanwilkar: महाकाल की शरण में पहुंचीं अमृता खानविलकर, बोलीं- बाबा का बुलावा आया, दौड़ी चली आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Actress Amrita Khanwilkar: महाकाल की शरण में पहुंचीं अमृता खानविलकर, बोलीं- बाबा का बुलावा आया, दौड़ी चली आई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 11 Dec 2024 10:53 PM IST
सार
बाबा महाकाल की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं। फिल्मी सितारों को भी महाकाल का दरबार खूब लुभाता है। बुधवार को बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने अभिनेत्री अमृता खानविलकर मंदिर पहुंचीं।
विज्ञापन
अमृता खानविलकर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जब तक बाबा महाकाल का बुलावा नहीं आता, तब तक कोई उनके दर्शन नहीं कर सकता। आज का दिन नेक है, जो मुझे बाबा महाकाल के दर्शन हुए। महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ऐसी व्यवस्था करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने अब तक राजी और मलंग फिल्म में काम किया है। साथ ही मैं एक वेब सीरीज में भी काम कर रही हूं। यह बात अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कही।
Trending Videos
मराठी और हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री अमृता खानवलकर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। राम पुजारी द्वारा उनके पूजन की व्यवस्था की गई थी। अमृता खानवलकर ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कहीं और महाकाल मंदिर के गर्भगृह के चौखट पर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। याद रहे कि अमृता खानविलकर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं। जो बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में नजर आती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिनेत्री अमृता ने भगवान के चांदी द्वार से भगवान महाकाल को जल अर्पित किया। उसके बाद वह यहां नंदी हाल में भक्ति में लीन नज़र आईं। हमेशा फिल्मों में दिखने वाले सितारे महाकाल के दरबार पर साधारण वस्त्रों में नज़र आते हैं। नंदी हॉल में भगवान के दर्शन कर उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना भी मांगी, वो यहां पीले सूट में साधारण वस्त्रों में नज़र आईं।