{"_id":"669b9e381ca505829a06f150","slug":"ujjain-news-holiday-declared-in-schools-on-the-first-city-visit-of-baba-mahakal-2024-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: बाबा महाकाल के प्रथम नगर भ्रमण पर स्कूलों में अवकाश घोषित, सोमवार के बजाय रविवार को खुलेगा स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: बाबा महाकाल के प्रथम नगर भ्रमण पर स्कूलों में अवकाश घोषित, सोमवार के बजाय रविवार को खुलेगा स्कूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 20 Jul 2024 04:55 PM IST
सार
बाबा महाकाल की पहली सवारी के चलते सोमवार को कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इसके बदले रविवार को लगाई जाएंगी कक्षाएं।
विज्ञापन
सोमवार को निकलेगी प्रथम सवारी।
विज्ञापन
विस्तार
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा महाकाल प्रथम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसको लेकर कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कुछ ऐसे ही आदेश मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र में जारी किए गए।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें बताया गया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 20 जुलाई 2024 शनिवार एवं दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कारण 21/07/2024 रविवार का अवकाश नहीं होगा। महाकालेश्वर भगवान की श्रावण सोमवार की प्रथम सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 22/7/2024, सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।
रविवार को लगेंगे स्कूल
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 21 जुलाई 2024 रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसलिए रविवार का अवकाश नहीं रहेगा इस दिन स्कूलों को खुला रखा गया है।