{"_id":"686c91e8c96bf2d2b802db85","slug":"facebook-shareholders-names-on-fake-facebook-page-umaria-news-c-1-1-noi1225-3144018-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कलेक्टर के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश, सायबर पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कलेक्टर के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश, सायबर पुलिस कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार
उमरिया में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश की जा रही है। आरोपी सस्ते दामों में घरेलू सामान बेचने का झांसा दे रहे हैं। कलेक्टर ने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है और जनता को सतर्क रहने की अपील की है।

कलेक्टर उमरिया
विस्तार
जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सक्रिय है, जो खुद को उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन IAS बताकर लोगों से संपर्क कर रही है। यह फर्जी आईडी आम लोगों को घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते दामों में बेचने का झांसा देकर ठगी की कोशिश कर रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
इस फर्जी प्रोफाइल से कई नागरिकों को मैसेज भेजे जा चुके हैं, जिनमें यह दावा किया गया है कि कलेक्टर का एक मित्र जो कि CRPF कैंप में पदस्थ है, ट्रांसफर के चलते अपने घरेलू सामान – जैसे कि फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेहद कम दाम में बेच रहा है। फर्जी प्रोफाइल से भेजे गए मैसेज में लिखा गया- One my friend Sumit Kumar from CRPF Camp will be… I forwarded your number to him. He is selling his household furniture and electrical items second hand. All item good condition and price very cheap.
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-जादू-टोने के शक में युवक से दरिंदगी, दबंगों ने कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा
एक जैसे मैसेज दो अलग-अलग लोगों को भेजे गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुनियोजित तरीके से लोगों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में जब असली कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से बात की गई तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उनका इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ने यह फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। यह आईडी पूरी तरह से फर्जी है और इसके माध्यम से ठगी की कोशिश की जा रही है। मैं आम जनता से अपील करता हूं कि इस फर्जी अकाउंट से भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और किसी भी प्रकार की लेन-देन में शामिल न हों।
कलेक्टर ने बताया कि इस फर्जीवाड़े को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और साइबर सेल को शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर उमरिया
कलेक्टर उमरिया
कलेक्टर उमरिया