सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Umaria News: Bandhavgarh SDM Injured in Car Crash as Speeding Scorpio Hits Head-On; Driver Flees the Scene

Umaria News: बांधवगढ़ एसडीएम कार हादसे में घायल, सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, चालक फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 11:03 AM IST
सार

पाली की तरफ जा रही एसडीएम की कार को सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम और उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं।

विज्ञापन
Umaria News: Bandhavgarh SDM Injured in Car Crash as Speeding Scorpio Hits Head-On; Driver Flees the Scene
पाली मार्ग पर एसडीएम के वाहन को जोरदार टक्कर मारी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रविवार रात नौरोजाबाद बाइपास पर हुए सड़क हादसे में बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी गाड़ी को आमने-सामने से टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार एसडीएम अपने ड्राइवर के साथ पाली की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो अचानक रास्ता भटककर उनकी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क किनारे मौजूद लोगों ने आवाज सुनकर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे में एसडीएम को कमर में चोट आई है। अस्पताल पहुंचने के बाद उनका सीटी स्कैन किया गया और बाद में उन्हें जबलपुर रैफर कर दिया गया है। ड्राइवर अनिल के हाथों में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है लेकिन उन्हें आगे भी चिकित्सा देखरेख की जरूरत रहेगी।

ये भी पढ़ें: Indore News: दुकानें टूटीं तो हमारा घर उजड़ जाएगा, मधुमिलन चौराहे से छावनी रोड 80 फीट करने पर भड़के व्यापारी

उधर पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नौरोजाबाद थाना पुलिस ने स्कार्पियो के नंबर के आधार पर चालक की तलाश तेज कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ जारी है और संभावित ठिकानों पर भी टीमें भेजी गई हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर एसडीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि मौके से मिले साक्ष्यों और वाहन नंबर के आधार पर आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई गई है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed