सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Aalmi Tablighi Ijtema concluded, Dua-e-Khas prayed for peace, brotherhood and mercy, and millions

Bhopal News: आलमी तब्लीगी इज्तिमा संपन्न, दुआ-ए-खास में अमन, भाईचारे और रहमत की गुहार, लाखों जायरीन की वापसी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 17 Nov 2025 04:11 PM IST
सार

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ संपन्न हो गया। लाखों की तादाद में जुटे जायरीन भावुक माहौल में दुआ में शामिल हुए और अब भारी भीड़ वापसी के लिए शहर से निकलने लगी है।

विज्ञापन
Bhopal News: Aalmi Tablighi Ijtema concluded, Dua-e-Khas prayed for peace, brotherhood and mercy, and millions
इज्तिमा में शामिल हुए जायरीन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल में चल रहा आलमी तब्लीगी इज्तिमा सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ शांतिपूर्वक समाप्त हुआ। मौलाना साद साहब ने भावुक माहौल में विशेष दुआ करवाई और इंसानियत, मोहब्बत और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की नसीहत दी। उन्होंने गुनाहों की माफी, उम्मत के दिलों में नरमी और हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर चलने की तौफीक की दुआ मांगी।मौलाना ने दीनी मदरसों की हिफाजत, बीमारों की सेहतयाबी और उन लोगों के लिए भी दुआ की जिन पर नाहक मुकदमे दर्ज हुए हैं। इज्तिमा प्रबंधन के मुताबिक, इस बार 10 से 12 लाख जायरीन शामिल हुए। अब कार्यक्रम खत्म होने के बाद भारी तादाद में लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं।
Trending Videos





यातायात और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस, होमगार्ड और ट्रैफिक अमले को प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया। रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पार्किंग और पैदल मार्गों को व्यवस्थित किया गया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, ATVM मशीनें और सुरक्षा बल भी बढ़ाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




वाहनों के लिए ऑन- स्पॉट मैकेनिक सेवा
इज्तिमा कमेटी ने इस बार जायरीन की सुविधा के लिए मैकेनिक और पंचर सेवा की व्यवस्था भी की है। वाहन खराब होने पर टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत सहायता देगी। सेवा केवल इज्तिमा में आए जायरीन के लिए उपलब्ध है।

सहायता के नंबर:
* 9111249444
* 8989866656
* 8989677667
* 9302342377


यह भी पढे-भोपाल में घर से चल रही थी नकली नोटों की फैक्ट्री, पिपलानी पुलिस ने युवक दबोचा

30 हजार लोगों ने संभाली व्यवस्थाएं
करीब 30 हजार लोगों की टीम इज्तिमा व्यवस्था में जुटी रही।
- 25 हजार वॉलंटियर्स इज्तिमा कमेटी से
- 5 हजार कर्मचारी नगर निगम, प्रशासन और पुलिस विभाग से

यह भी पढे-इज्तिमा अंतिम पड़ाव पर, कल से लौटेंगे देश-विदेश के जमाती, मौलाना बोले- जो अल्लाह चाहता है वही होता है



मेडिकल और इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय
दुआ-ए-खास के मद्देनजर रात से ही मेडिकल हेल्पडेस्क, एंट्री पॉइंट्स पर सुरक्षा दल और स्वयंसेवक तैनात कर दिए गए थे। भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति के लिए संयुक्त कंट्रोल रूम भी संचालित रहा। दमकल दल और फायर फाइटिंग वाहन लगातार अलर्ट रहे। रेलवे स्टेशन पर हर शिफ्ट में लगभग 500 वॉलंटियर तैनात हैं।



रेलवे ने बढ़ाई ट्रेन क्षमता
पश्चिम मध्य रेलवे ने जायरीन की भीड़ को देखते हुए दो प्रमुख ट्रेनों भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) औरभोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस (14814) में 17 और 18 नवंबर को एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed