{"_id":"695f9726afc99160290f6000","slug":"two-arrested-in-paddy-theft-after-10-km-police-chase-in-ghunghuti-umaria-news-c-1-1-noi1225-3819375-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: धान चोरी कर ‘पुष्पा स्टाइल’ में फरार होने की कोशिश, पुलिस ने 10 किमी तक पीछा कर शिकंजे में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: धान चोरी कर ‘पुष्पा स्टाइल’ में फरार होने की कोशिश, पुलिस ने 10 किमी तक पीछा कर शिकंजे में लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 08:54 PM IST
विज्ञापन
सार
फिल्मी स्टाइल में धान खरीदी केंद्र से बीस बोरी धान चोरी कर फुल कॉन्फिडेंस में निकले चोरों की प्लानिंग उल्टी पड़ गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर करीब 10 किमी तक आरोपियों का पीछा किया और उन्हें धर दबोचा।
धान चोरी कर भाग रहे दो आरोपी पुलिस हिरासत में
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में धान चोरी की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो फिल्म पुष्पा की याद दिला देती है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां पुष्पा झुकेगा नहीं वाला डायलॉग नहीं चला, बल्कि पुलिस के सामने चोरों की सारी हेकड़ी निकल गई।
Trending Videos
मामला धान खरीदी केंद्र से जुड़ा है, जहां से चोरों ने रात के अंधेरे में 20 बोरी धान चोरी करने की योजना बनाई और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फिल्म पुष्पा की तर्ज पर आरोपी मारुति स्विफ्ट कार में धान भरकर निकल पड़े। उन्हें भरोसा था कि कोई उनका पीछा नहीं करेगा, लेकिन यहीं उनकी कहानी में ट्विस्ट आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर ने सूचना मिलते ही मोर्चा संभाल लिया। उनकी भूमिका सिर्फ औपचारिक नहीं रही, बल्कि इस कार्रवाई में उनका वजन साफ नजर आया। रणनीति, सतर्कता और त्वरित निर्णय ने पूरी कार्रवाई को दिशा दी। पुलिस टीम ने कार का पीछा शुरू किया और करीब 10 किलोमीटर तक लगातार पीछा करने के बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
ये भी पढ़ें: MP: मां बगलामुखी मंदिर में पंडितों का अनिश्चितकालीन धरना, एसडीएम पर अभद्रता के आरोप; क्यों बढ़ रहा तनाव?
इस रोमांचक पीछा अभियान में एएसआई शैलेंद्र चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक जयभान सिंह और आरक्षक अजय जाटव की अहम भूमिका रही। टीमवर्क ऐसा रहा कि फिल्मी सीन भी फीके पड़ जाएं। आखिरकार चोरों की कार रोकी गई और उसमें से चोरी की गई 20 बोरी धान बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आलम खान पिता अचर खान निवासी बरबसपुर वार्ड नंबर 10 और सुमित प्रजापति पिता छत्रपति प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 10 तलैया ओला, बरबसपुर मानपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों के हौसले टूटे नजर आए। मामले में घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

कमेंट
कमेंट X