{"_id":"688e12779251cb6117068ca2","slug":"two-bike-riders-seriously-injured-after-being-hit-by-a-truck-umaria-news-c-1-1-noi1225-3239781-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 09:13 PM IST
विज्ञापन
सार
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक का पैर पूरी तरह कट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घायल को लाया गया अस्पताल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बरनमहगवां, कटनी निवासी सुशील भूमिया पिता झुरु भूमिया, उम्र 45 वर्ष अपने साथी चरका भूमिया के साथ बाइक से उमरिया आ रहे थे। चंदिया थाना क्षेत्र के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और दोनों को रौंदते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के पहिए उनके पैरों पर चढ़ गए। हादसे में चरका भूमिया का बायां पैर पूरी तरह कटकर अलग हो गया। वहीं, सुशील भूमिया भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए और घायलों की मदद के लिए प्रयास शुरू किए।
सौभाग्य से उसी समय रायपुर से लौट रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, जिसने घायलों को तत्काल उमरिया जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के.सी. सोनी ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार चरका भूमिया की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। ट्रक के पहिए से कुचले जाने के कारण उसका बायां पैर पूरी तरह से अलग हो गया है और शरीर में काफी मात्रा में खून बह चुका है। सुशील भूमिया को भी गहरी चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने किए महाकाल के दर्शन, ध्यान लगाकर मांगा सद्बुद्धि और सामर्थ्य
हादसे की जानकारी मिलते ही चंदिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना करने वाला ट्रक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा ट्रक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालक कैसे आमजन की जान को जोखिम में डालते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि दुर्घटनाओं के बाद त्वरित चिकित्सकीय सहायता मिलने से कई बार जीवन बचाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर चेतावनी संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Trending Videos
सौभाग्य से उसी समय रायपुर से लौट रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, जिसने घायलों को तत्काल उमरिया जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के.सी. सोनी ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार चरका भूमिया की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। ट्रक के पहिए से कुचले जाने के कारण उसका बायां पैर पूरी तरह से अलग हो गया है और शरीर में काफी मात्रा में खून बह चुका है। सुशील भूमिया को भी गहरी चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने किए महाकाल के दर्शन, ध्यान लगाकर मांगा सद्बुद्धि और सामर्थ्य
हादसे की जानकारी मिलते ही चंदिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना करने वाला ट्रक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा ट्रक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालक कैसे आमजन की जान को जोखिम में डालते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि दुर्घटनाओं के बाद त्वरित चिकित्सकीय सहायता मिलने से कई बार जीवन बचाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर चेतावनी संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

कमेंट
कमेंट X