सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News: The Vidisha district president has issued a notice to state working committee member Manoj Katare.

MP News: विदिशा में भाजपा संगठन में असहजता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे को नोटिस, मची हलचल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 10:36 AM IST
सार

भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे को सोशल मीडिया टिप्पणियों को लेकर नोटिस जारी किए जाने से विदिशा की राजनीति गरमा गई है। कटारे ने नोटिस के अधिकार पर सवाल उठाए हैं। संगठन में पहले से चल रहे धरनों और कार्रवाई के भेदभाव को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

विज्ञापन
MP News: The Vidisha district president has issued a notice to state working committee member Manoj Katare.
मनोज कटारे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा संगठन के भीतर एक बार फिर असहज स्थिति देखने को मिल रही है। गुरुवार शाम भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी डाबरी द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे को जारी किए गए नोटिस की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, वैसे ही जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया।
Trending Videos


जिला अध्यक्ष की ओर से जारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि मनोज कटारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार भाजपा विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक और अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे न केवल संगठन के पदाधिकारी आहत हुए हैं, बल्कि आम लोगों के बीच पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विदिशा में बीजेपी में सियासी हलचल

सूत्रों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की कार्रवाई की गई हो। इससे पहले भी नगर पालिका अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष द्वारा नोटिस जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, इसी बीच एक और सवाल संगठन के भीतर उठ रहा है। विदिशा नगर पालिका के भाजपा पार्षद बीते लगभग एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं और विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसके बावजूद जिला अध्यक्ष न तो धरना स्थल पर पहुंचे और न ही पार्षदों के खिलाफ किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई।

ये भी पढ़ें- कड़ाके की सर्दी से कांपा MP, मालवा-निमाड़ में पारा लुढ़का, ग्वालियर-चंबल में कोहरा बना आफत

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे ने कहा कि उन्हें स्वयं किसी नोटिस की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और इसकी खबर उन्हें पत्रकारों के माध्यम से पता चली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिला अध्यक्ष को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को नोटिस देने का अधिकार नहीं है। यदि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से कोई नोटिस प्राप्त होता है, तो वे उसी मंच पर अपना पक्ष रखेंगे।

वहीं, जब इस मामले में जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी डाबरी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन नहीं उठा। इससे पहले भी ऐसे मौकों पर उनसे संपर्क नहीं हो पाने की बात सामने आती रही है। नोटिस, प्रतिक्रियाओं और संगठन के भीतर उठते सवालों के चलते विदिशा की राजनीति में सरगर्मी बनी हुई है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि प्रदेश नेतृत्व इस मामले में क्या रुख अपनाता है और आगे संगठनात्मक स्तर पर क्या कदम उठाए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed