{"_id":"69228e1bb1986d5a1d0e0d4e","slug":"education-system-in-vidisha-locked-down-primary-sindhi-school-closed-for-3-days-teacher-engaged-in-sir-work-childrens-education-halted-vidisha-news-c-1-1-noi1454-3660120-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: शिक्षिका को BLO ड्यूटी में भेजे जाने से सिंधी शाला तीन दिन से बंद, बीच में अटकी परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: शिक्षिका को BLO ड्यूटी में भेजे जाने से सिंधी शाला तीन दिन से बंद, बीच में अटकी परीक्षाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: विदिशा ब्यूरो
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:16 AM IST
सार
संकुल प्राचार्य ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और 24 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 8 दिसंबर से आयोजित होंगी। स्कूल बंद होने से शिक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
SIR सर्वे। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स स्कूल संकुल के अंतर्गत हाई रोड की प्राथमिक शाला सिंधी शाला पिछले तीन दिन से ताले लटके होने के कारण सुर्खियों में है। परीक्षाओं का समय नज़दीक होने के बावजूद स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है।
जानकारी के मुताबिक यहां पदस्थ एकमात्र शिक्षिका को प्रशासन ने SIR कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के सहयोगी के रूप में तैनात कर दिया है। चार दिन पहले जारी आदेश के बाद शिक्षिका सीधे ड्यूटी पर भेजी गईं और स्कूल की कक्षाएं स्वतः बंद हो गईं। अभिभावक और बच्चे रोजाना स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन बंद ताले देखकर मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। मामले को लेकर जब संकुल प्राचार्य से बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षिका को BLO के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसके कारण स्कूल बंद पड़ा है।
ये भी पढ़ें- बरम बाबा के पास तड़के हुआ भीषण हादसा, तूफ़ान फोर व्हीलर और ट्रक की भिड़ंत में 15 से ज्यादा घायल
संकुल प्राचार्य डॉ. दीप्ति शुक्ला का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। 24 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं भी SIR कार्य के चलते 8 दिसंबर से कर दी गई हैं। उनका कहना है कि सिंधी शाला स्कूल में उनके द्वारा व्यवस्था की जा रही है। सरकारी ड्यूटी के बीच शिक्षा व्यवस्था पर लगे इस “ताले” ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब परीक्षाएं नजदीक हैं, तो क्या बच्चों की पढ़ाई को इस तरह ठप किया जाना उचित है?
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक यहां पदस्थ एकमात्र शिक्षिका को प्रशासन ने SIR कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के सहयोगी के रूप में तैनात कर दिया है। चार दिन पहले जारी आदेश के बाद शिक्षिका सीधे ड्यूटी पर भेजी गईं और स्कूल की कक्षाएं स्वतः बंद हो गईं। अभिभावक और बच्चे रोजाना स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन बंद ताले देखकर मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। मामले को लेकर जब संकुल प्राचार्य से बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षिका को BLO के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसके कारण स्कूल बंद पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बरम बाबा के पास तड़के हुआ भीषण हादसा, तूफ़ान फोर व्हीलर और ट्रक की भिड़ंत में 15 से ज्यादा घायल
संकुल प्राचार्य डॉ. दीप्ति शुक्ला का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। 24 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं भी SIR कार्य के चलते 8 दिसंबर से कर दी गई हैं। उनका कहना है कि सिंधी शाला स्कूल में उनके द्वारा व्यवस्था की जा रही है। सरकारी ड्यूटी के बीच शिक्षा व्यवस्था पर लगे इस “ताले” ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब परीक्षाएं नजदीक हैं, तो क्या बच्चों की पढ़ाई को इस तरह ठप किया जाना उचित है?