सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Vidisha News: Sindhi school closed for three days due to teacher being sent on BLO duty

Vidisha News: शिक्षिका को BLO ड्यूटी में भेजे जाने से सिंधी शाला तीन दिन से बंद, बीच में अटकी परीक्षाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Sun, 23 Nov 2025 11:16 AM IST
सार

संकुल प्राचार्य ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और 24 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 8 दिसंबर से आयोजित होंगी। स्कूल बंद होने से शिक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर सवाल उठ रहे हैं।

विज्ञापन
Vidisha News: Sindhi school closed for three days due to teacher being sent on BLO duty
SIR सर्वे। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदिशा जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स स्कूल संकुल के अंतर्गत हाई रोड की प्राथमिक शाला सिंधी शाला पिछले तीन दिन से ताले लटके होने के कारण सुर्खियों में है। परीक्षाओं का समय नज़दीक होने के बावजूद स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है।
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक यहां पदस्थ एकमात्र शिक्षिका को प्रशासन ने SIR कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के सहयोगी के रूप में तैनात कर दिया है। चार दिन पहले जारी आदेश के बाद शिक्षिका सीधे ड्यूटी पर भेजी गईं और स्कूल की कक्षाएं स्वतः बंद हो गईं। अभिभावक और बच्चे रोजाना स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन बंद ताले देखकर मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। मामले को लेकर जब संकुल प्राचार्य से बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षिका को BLO के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसके कारण स्कूल बंद पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- बरम बाबा के पास तड़के हुआ भीषण हादसा, तूफ़ान फोर व्हीलर और ट्रक की भिड़ंत में 15 से ज्यादा घायल

संकुल प्राचार्य डॉ. दीप्ति शुक्ला का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। 24 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं भी SIR कार्य के चलते 8 दिसंबर से कर दी गई हैं। उनका कहना है कि सिंधी शाला स्कूल में उनके द्वारा व्यवस्था की जा रही है। सरकारी ड्यूटी के बीच शिक्षा व्यवस्था पर लगे इस “ताले” ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब परीक्षाएं नजदीक हैं, तो क्या बच्चों की पढ़ाई को इस तरह ठप किया जाना उचित है?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed