{"_id":"6485ccbc1961f8027b0b4cd6","slug":"youth-fined-for-eating-feast-in-machalpur-police-station-area-rajgarh-2023-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"तुगलकी फरमान: दावत खाने पर युवक पर जुर्माना, शिप्रा में स्नान और सिर मुंडवाने की सजा, जानिए क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तुगलकी फरमान: दावत खाने पर युवक पर जुर्माना, शिप्रा में स्नान और सिर मुंडवाने की सजा, जानिए क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 11 Jun 2023 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को तुगलकी फरमान सुनाने का मामला सामने आया है। युवक को समाज से बाहर का रास्ता दिखाने का भी दबाव बनाया गया।

माचलपुर थाना क्षेत्र में युवक को सुनाया तुगलकी फरमान
- फोटो : माचलपुर थाना क्षेत्र में युवक को सुनाया तुगलकी फरमान
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में छूत-अछूत को लेकर युवक को तुगलकी फरमान सुनाने का मामला सामने आया है। एक युवक को दलित समाज के शादी समारोह में खाना-खाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे आर्थिक दंड के साथ समाज से बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कही गई। इसके विरोध में दलित समाज ने माचलपुर थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन सौंपते हुए संबंधित समाजजनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

Trending Videos
युवक को सुनाई सजा
दरसअल मामला राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने दलित समाज के शादी समारोह में भोजन कर लिया। इस बात की जानकारी होने पर मालाकार समाज के लोगों ने युवक को सजा सुना दी। युवक को 5100 रुपये जुर्माना, शिप्रा नदी में स्नान और बाल कटवाने का फरमान सुनाया गया। साथ ही समाज से बाहर का रास्ता दिखाने का दबाव बनाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाई कार्य बंद करने की चेतावनी
मालाकार समाज के इस फैसले के विरोध में शनिवार को वाल्मीकि समाज ने माचलपुर थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन सौंपा। शिकायत में कहा गया कि इस फैसले से वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। समाज अपने आप में अपमानित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज इस फैसले के विरोध में एक दिवसीय सफाई कार्य बंद कर उक्त समाज के व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग करता है। यदि तीन दिन में संबंधितों पर कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा।
दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर कराया समझौता
वहीं, देर शाम तक पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों ही पक्षों को थाने पर बुलाकर बात की। जिस पर मालाकर समाज के लोगों ने अपना फैसला वापस लेने की बात कही। इस पर कोई कार्रवाई न करवाने की बात को लेकर वाल्मीकि समाज ने इसे स्वीकार किया और अपनी शिकायत भी वापस ली।
उक्त मामले को लेकर माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने बताया कि दोनों ही पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाकर बातचीत की गई। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पुलिस को उक्त शिकायती आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं चाहने के लिए लिखित में पुनः आवेदन प्राप्त हुआ है।