{"_id":"67a775e4f5a666b51a0d0740","slug":"bird-flu-outbreak-in-ranchi-poultry-farm-jharkhand-government-issues-alert-news-in-hindi-2025-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: झारखंड के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 150 गिनी फाउल की मौत; सरकार ने जारी किया अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: झारखंड के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 150 गिनी फाउल की मौत; सरकार ने जारी किया अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शुभम कुमार
Updated Sat, 08 Feb 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन सुशील प्रसाद ने बताया कि 3 फरवरी को पक्षियों की रुक-रुक कर हो रही मौतों के बाद नमूना भेजा गया था और रिपोर्ट में एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। मामले की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने सतर्कता के लिए पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

बर्ड फ्लू (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में इन दिनों बर्ज फ्लू का खतरा तेज हो गया है। जहां इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड सरकार ने शनिवार को रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले का पता चलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारी के अनुसार, फार्म में पिछले 20 दिनों में लगभग 150 गिनी फाउल की मौत हो गई है।
मंत्रालय ने दी जानकारी
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य सरकार से बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। भोपाल स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) द्वारा भेजे गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस की पुष्टि हुई है।
पशु चिकिस्या के डीन ने दी जानकारी
रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन सुशील प्रसाद ने बताया कि 3 फरवरी को पक्षियों की रुक-रुक कर हो रही मौतों के बाद नमूना भेजा गया था और रिपोर्ट में एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से संक्रमित और निगरानी क्षेत्रों की घोषणा करने, संक्रमित क्षेत्रों में पहुंच को प्रतिबंधित करने, पक्षियों को नष्ट करने और मृत पक्षियों के निपटान के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा है।
पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक
राज्य पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है और पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, प्रभावित फार्म में बची हुई पक्षियों को मारने का आदेश दिया गया है।
प्रदेश में बचाव की तैयारी तेज
राज्य में पक्षियों के नमूने लेने का काम भी शुरू कर दिया गया है। एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो सोमवार से काम करना शुरू करेगा। रांची के जिला पशुपालन अधिकारी कविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रविवार को टीम साइट का दौरा करेगी और स्थिति पर निगरानी रखेगी।

मंत्रालय ने दी जानकारी
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य सरकार से बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। भोपाल स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) द्वारा भेजे गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस की पुष्टि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशु चिकिस्या के डीन ने दी जानकारी
रांची के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन सुशील प्रसाद ने बताया कि 3 फरवरी को पक्षियों की रुक-रुक कर हो रही मौतों के बाद नमूना भेजा गया था और रिपोर्ट में एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से संक्रमित और निगरानी क्षेत्रों की घोषणा करने, संक्रमित क्षेत्रों में पहुंच को प्रतिबंधित करने, पक्षियों को नष्ट करने और मृत पक्षियों के निपटान के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा है।
पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक
राज्य पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है और पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, प्रभावित फार्म में बची हुई पक्षियों को मारने का आदेश दिया गया है।
प्रदेश में बचाव की तैयारी तेज
राज्य में पक्षियों के नमूने लेने का काम भी शुरू कर दिया गया है। एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो सोमवार से काम करना शुरू करेगा। रांची के जिला पशुपालन अधिकारी कविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रविवार को टीम साइट का दौरा करेगी और स्थिति पर निगरानी रखेगी।