{"_id":"5bb04654867a557ffd369b65","slug":"private-hospital-had-charged-3-days-of-treatment-after-patient-death-in-tamil-nadu","type":"story","status":"publish","title_hn":"तमिलनाडु: मरीज की 3 दिन पहले हो गई थी मौत, अस्पताल करता रहा इलाज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
तमिलनाडु: मरीज की 3 दिन पहले हो गई थी मौत, अस्पताल करता रहा इलाज
क्राइम डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 30 Sep 2018 09:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के रहने वाले परिवार ने शनिवार को एक निजी अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मरीज की मौत के तीन दिनों बाद तक उसका इलाज किया। यह अस्पताल तंजावुर में स्थित है।
Trending Videos
परिवार ने मामले की शिकायत तंजावुर साउथ पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मृतक का नाम एन सेकर (55) है। उसके बेटे सुभाष का कहना है कि निजी अस्पताल ने उसके पिता की मौत के बाद उनके शव को तीन दिनों तक अस्पताल में रखा। उसने कहा कि अस्पताल वाले उनसे कहते रहे कि वह मरीज का इलाज कर रहे हैं और तीन दिनों तक वह पैसा लेते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुभाष ने आगे कहा कि उसके पिता को 9 सितंबर से पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें नागपट्टिनम के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने बाद में उन्हें तंजावुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उन्हें 10 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पहले तो अस्पताल ने 5 लाख रुपये मांगे। फिर शुक्रवार को 3 लाख रुपये और मांगने लगे।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जब वह पीड़ित को सरकारी अस्पताल में लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत तो तीन दिन पहले ही हो चुकी है। मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कब हुई थी। वहीं निजी अस्पताल का कहना है कि परिवार अस्पताल को बदनाम करना चाहता है। अस्पताल के पास पूरे सबूत हैं कि मरीज की मौत शुक्रवार को ही हुई है।