{"_id":"4b8519e2e1b3984a1e583899b531dc29","slug":"42-schools-of-lucknow-will-attached-with-ict","type":"story","status":"publish","title_hn":"और 'स्मार्ट' होंगे शहर के 42 स्कूल ","category":{"title":"Campus Archives","title_hn":"कैंपस आर्काइव","slug":"campus-archives"}}
और 'स्मार्ट' होंगे शहर के 42 स्कूल
लखनऊ/इंटरनेट डेस्क
Updated Fri, 23 Aug 2013 07:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजधानी के और 42 सरकारी और ऐडेड स्कूलों के बच्चे जल्द ही पढ़ाई के नए
Trending Videos
तौर-तरीकों से रूबरू होंगे।
उन्हें स्मार्ट क्लास का फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार की इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलोजी (आईसीटी) योजना के तहत इन स्कूलों को कंप्यूटर लैब विकसित करने के लिए चुना गया है।
आगामी शैक्षिक सत्र में इसकी शुरुआत करने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकारी और ऐडेड स्कूलों में कंप्यूटर साक्षरता के लिए केंद्र सरकार की ओर से आईसीटी योजना चलाई जा रही है।
2009 में प्रदेश में इसकी शुरुआत हुई और राजधानी में ये योजना दो चरणों में चली। पहले चरण में नई दिल्ली की एडुकॉम्प सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी ने 41 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की।
दूसरे चरण में 2011 में उत्तर प्रदेश डवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन की ओर से एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजधानी के अन्य 41 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई। अब तीसरे चरण में अन्य 42 सरकारी और ऐडेड स्कूलों को शामिल किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने बताया कि ये प्रक्रिया शासन स्तर पर चलती है और इसके लिए जिले से करीब 42 स्कूलों के नाम दिए गए हैं। यहां जल्द ही योजना शुरू होगी।
उन्हें स्मार्ट क्लास का फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार की इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलोजी (आईसीटी) योजना के तहत इन स्कूलों को कंप्यूटर लैब विकसित करने के लिए चुना गया है।
आगामी शैक्षिक सत्र में इसकी शुरुआत करने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकारी और ऐडेड स्कूलों में कंप्यूटर साक्षरता के लिए केंद्र सरकार की ओर से आईसीटी योजना चलाई जा रही है।
2009 में प्रदेश में इसकी शुरुआत हुई और राजधानी में ये योजना दो चरणों में चली। पहले चरण में नई दिल्ली की एडुकॉम्प सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी ने 41 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की।
दूसरे चरण में 2011 में उत्तर प्रदेश डवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन की ओर से एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजधानी के अन्य 41 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई। अब तीसरे चरण में अन्य 42 सरकारी और ऐडेड स्कूलों को शामिल किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने बताया कि ये प्रक्रिया शासन स्तर पर चलती है और इसके लिए जिले से करीब 42 स्कूलों के नाम दिए गए हैं। यहां जल्द ही योजना शुरू होगी।