डीयू में छात्रों को मिलेगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों के अलावा अब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से पढ़ाई कर रही छात्राओं को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।
डीयू ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। छात्राओं को इसमें हिस्सा लेने के लिए 31 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम दस दिनों का होगा।
दरअसल अभी तक सिर्फ रेगुलर कॉलेजों में ही महिलाओं और छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाती थी। लेकिन अब एसओएल के सेंटर पर पढ़ रही छात्राओं को भी ट्रेनिंग मिलेगी।
तैयारी के साथ मिलेगा सर्टिफिकेट
खासतौर से उनके तैयार इस सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम में उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें जेंडर सेंसिटाइजेशन के बारे में भी बताया जाएगा।
यह ट्रेनिंग पूरी तरह से निशुल्क होगी। पंजीकरण से लेकर ट्रेनिंग के तक छात्राओं से कोई फीस नहीं ली जाएगी। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम कुल दस दिनों का होगा। अलग-अलग समूह में छात्राओं की संख्या सीमित होगी। 31 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वाली छात्राओं को अलग-अलग समूह में ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम एक दो महीने नहीं बल्कि अप्रैल 2016 तक चलेगा। इसे पूरा करने वाली छात्राओं को अंत में पुलिस और एसओएल की ओर से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।