रिसर्च करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी
किसी विषय पर रिसर्च कर रहे हैं लेकिन रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए डाटा नहीं मिल पा रहा, तो अब जल्द ही इसकी खोज आसान होने जा रही है। दरअसल डीयू का भूगोल विभाग मीडिया लैब एंड डिजिटल लाइब्रेरी तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इस लाइब्रेरी में मीडिया में आने वाली हर प्रकार की जानकारी को शामिल किया जाएगा। विभाग को इसके लिए संसाधन विकसित करने को डीयू प्रशासन की ओर से फंड भी मिला है।
मीडिया लैब एंड डिजिटल लाइब्रेरी प्रोजेक्ट की इंचार्ज डॉ. अपराजिता ने बताया कि इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि डिजिटल लाइब्रेरी के अंदर हर प्रकार के ज्ञान को शामिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मीडिया ऐसा माध्यम है जिससे हर प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। डिजिटल लाइब्रेरी को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगले साल तक इसको तैयार कर लिया जाएगा।
ऐसे डिजिटल हुई पढ़ाई
यह लाइब्रेरी इस प्रकार से कार्य करेगी कि छात्र रिसर्च से जुड़ी व अन्य प्रकार की जानकारी को देख व प्राप्त कर सकेंगे। एक क्लिक पर जानकारी मिलने से अलग-अलग लाइब्रेरी में जाने के झंझट से भी निजात मिलेगी। इस तरह से उन्हें अलग-अलग किताबों को भी खंगालना नहीं पडे़गा।
रिसर्चर व विभाग के छात्र अपनी रिसर्च को इसमें अपलोड भी कर सकेंगे। इसका लाभ यह होगा कि मीडिया में आने वाली जानकारी का आम डाटा छात्रों के पास लाइब्रेरी के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगा। इससे खासकर रिसर्चर को लाभ मिलेगा।
इसके माध्यम से एक तरह से डिजिटल नॉलेज छात्रों के लिए तैयार होगी। विभाग मीडिया के माध्यम से आने वाली रिसर्च को इसमें शामिल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। आने वाला समय डिजिटल पर आधारित होगा लिहाजा इस तरह से छात्र मीडिया को भी समझ सकेंगे।