{"_id":"20ae0c11f0e90ff840eaab3c0effeb46","slug":"ip-university-seat-allotment-of-waiting-list-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईपीयू : वेटिंग लिस्ट के छात्रों को सीट अलॉटमेंट आज","category":{"title":"Campus Archives","title_hn":"कैंपस आर्काइव","slug":"campus-archives"}}
आईपीयू : वेटिंग लिस्ट के छात्रों को सीट अलॉटमेंट आज
ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 29 Sep 2014 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आईपी यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की वेटिंग लिस्ट के छात्रों को सोमवार को सीट अलॉट होगी। सीट अलॉटमेंट से पहले छात्रों को अपने मूल प्रमाणपत्र जमा करवाने होंगे।
Trending Videos
खास बात यह है कि जिन छात्रों ने किसी अन्य मेडिकल कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला ले रखा है, वे सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते।
एडमिशन रजिस्ट्रार बिग्रेडियर पीके उपमन्यु के मुताबिक, इस सत्र के दाखिले बंद हो गए हैं, लेकिन बीडीएस प्रोग्राम में वेटिंग लिस्ट के छात्रों को सीट अलॉट की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
14 अगस्त को जारी वेटिंग लिस्ट में जिन छात्रों के नाम शामिल हैं, उन्हीं को सीट अलॉट होंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे 29 सितंबर को सभी प्रमाणपत्र लेकर पहुंचें। प्रमाणपत्रों की मौके पर ही जांच की जाएगी। उसी के आधार पर सीट अलॉट होंगी।
सीट अलॉटमेंट के दौरान उन्हीं छात्रों को पहले मौका मिलेगा, जिन्होंने 11वीं और 12वीं की परीक्षा रेगुलर पास की होगी। छात्रों को चरित्र प्रमाणपत्र भी देना अनिवार्य है, लेकिन वह छह महीने से पुराना न हो। प्रमाणपत्र जो क्लास वन अधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए।