सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   neet ug counselling

दाखिला मिला, पर फीस में छूट नहीं

देहरादून/ब्यूरो Updated Tue, 30 Jul 2013 10:18 AM IST
विज्ञापन
neet ug counselling
विज्ञापन

नीट यूजी काउंसिलिंग के तहत एचआईएचटी जौलीग्रांट की 25 सीटें तो भरी गईं, लेकिन दाखिला पाने वाले छात्रों को फीस में कोई छूट नहीं दी जा रही। अब भारी भरकम फीस को लेकर अभिभावक चिंतित नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, संस्थान का तर्क है कि छात्रवृत्ति दूसरे साल से दी जाती है।

loader
Trending Videos


एक अभिभावक ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री हरक सिंह रावत को दी शिकायत में कहा कि उनके बच्चे को नीट यूजी काउंसिलिंग से एचआईएचटी में सीट तो मिली, लेकिन फीस मैनेजमेंट सीट के बराबर ली जा रही है। जबकि सरकारी कालेज की तरह यहां बांड भी नहीं भराया जा रहा। मंत्री ने प्रमुख सचिव को मामले पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, एचआईएचटी के कुलपति विजयकांत धस्माना का कहना है कि संस्थान में पहले वर्ष में फीस की कोई छूट नहीं होती। दूसरे साल से मेरिट के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप देते हैं। बताया कि स्कॉलरशिप लेने वालों से पांच साल का बांड भरवाया जाएगा, जो एमबीबीएस के बाद प्रदेश में ही सेवाएं देंगे।

कई छात्रों ने मुंह मोडा
नीट यूजी काउंसिलिंग से एचआईएचटी में सीट पाने वाले सात छात्रों ने भारी भरकम फीस के चलते संस्थान से मुंह मोड़ लिया है। उनका कहना है कि वे कम फीस की हसरत के साथ यहां आए थे, लेकिन इतना खर्चा वहन नहीं कर सकते। खास बात यह है कि फीस को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

खबर पर राय देने के लिए यहां क्लिक करें

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed