{"_id":"9838adb887b3a23fb22209d28333ccb3","slug":"president-pranab-mukherji-in-pu-guideline-for-students-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रपति मुखर्जी आज पीयू में, स्टूडेंट्स पढ़ें हिदायतें","category":{"title":"Campus Archives","title_hn":"कैंपस आर्काइव","slug":"campus-archives"}}
राष्ट्रपति मुखर्जी आज पीयू में, स्टूडेंट्स पढ़ें हिदायतें
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sat, 14 Mar 2015 09:31 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
- पीयू जिम्नेजियम हॉल में होने वाले दीक्षांत समारोह में 11.30 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।
- राष्ट्रपति दोपहर 12.30 बजे पीयू कैंपस पहुंचेंगे।
- स्टूडेंट्स और अन्य गेस्ट को पीयू प्रशासन की ओर से जारी आईकार्ड और इनविटेशन दिखाने पर ही एंट्री दी जाएगी।
- शुक्रवार को दीक्षांत समारोह से पहले रिहर्सल में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को ही एंट्री दी जाएगी।
- जिम्नेजियम हॉल के 500 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी।
पीयू का गेट नंबर-1 रहेगा बंद
पीयू कैंपस में राष्ट्रपति के दौरे के कारण शनिवार को गेट नंबर-1 (पीजीआई के सामने) सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। पीयू प्रवक्ता के अनुसार सभी स्टॉफ, टीचर्स, स्टूडेंट्स और गेस्ट की एंट्री पीयू के गेट नंबर 2 और 3 से होगी।