सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   president pranab mukherji, kailash satyarthi, guljar in punjab university, chandigarh

कई खास मेहमानों संग राष्ट्रपति आज पीयू में

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Sat, 14 Mar 2015 01:52 PM IST
विज्ञापन
president pranab mukherji, kailash satyarthi, guljar in punjab university, chandigarh

देश की नंबर वन पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में शनिवार को देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित कई नामी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। 64वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति होनहारों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जा रही हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


500 से अधिक स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही है। दीक्षांत समारोह में पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी भी विशेष अतिथि हैं। कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एयरपोर्ट से लेकर पीयू तक 2200 सुरक्षाकर्मी
पंजाब यूनिवर्सिटी में शनिवार को राष्ट्रपति के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर पीयू तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। सुरक्षा में आईआरबी, ट्रैफिक, पीसीआर व अन्य विभाग से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

रूट व्यवस्था में सुरक्षा में कुल 17डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर समेत 2200 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर पीयू राष्ट्रपति रूट पर कड़ी सुरक्षा रहेंगी।

आयुर्वेद महासम्मेलन के पूर्ण सत्र का उद्घाटन करेंगे

president pranab mukherji, kailash satyarthi, guljar in punjab university, chandigarh

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज ऑल इंडिया आयुर्वेदिक कांग्रेस (अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन) के 58 वें पूर्ण सत्र का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन पीयू के लॉ आडिटोरियम में होगा, जिसमें केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक भी शिरकत करेंगे।

महासम्मेल आयोजन समिति के चेयरमैन रंजीत पुराणिक ने बताया कि यह महासम्मेलन आयुर्वेद की अखिल भारतीय संस्था है, जो पिछले 107 वर्षों से शिक्षा, शोध, प्रशिक्षण और इलाज के प्राचीन आयुर्वेदिक सिस्टम के विकास के लिए देश-विदेश में काम करती है।

उन्होंने बताया कि इस सत्र में देश-विदेश से आए एक हजार से भी ज्यादा प्रतिनिधि व पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इनमें आयुर्वेद की दुनिया से जुड़े शिक्षक, शोधकर्ता और एक्सपर्ट्स के अलावा आयोजक, गुरु, शिष्य, शिक्षक, लेखक और छात्र भी शामिल हैं।

ये मेहमान भी आए हैं दीक्षांत समारोह में

president pranab mukherji, kailash satyarthi, guljar in punjab university, chandigarh

कैलाश सत्यार्थी
दुनिया भर में बच्चों के हक की आवाज उठाने वाले कैलाश सत्यार्थी शांति नोबल पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। कैलाश सत्यार्थी को पीयू की ओर से दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि दी जाएगी। सत्यार्थी ने 1982 में बचपन बचाओ अभियान शुरू कर लाखों बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया है।

गुलजार
बॉलीवुड की सैकड़ों सुपर हिट फिल्मों के लिए यादगार गीत और गजल लिखने वाले गुलजार को पीयू दीक्षांत समारोह में पीयू साहित्य रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। उन्हें लिट्रेचर में अमूल्य योगदान के लिए पीयू सम्मानित करने जा रहा है।

मंजूल भार्गव
गणित के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार के समान फिल्ड मेडल विनर डॉ. मंजूल भार्गव को डॉक्टर ऑफ साइंस की ऑनरेरी डिग्री दी जाएगी। 14 मार्च को डॉ. मंजूल पीयू के गणित विभाग में सर्वादमन मेमोरियल लेक्चर भी देंगे।

ब्रिज मोहन लाल मूंजाल
हीरो ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन ब्रिमोहन लाल मूंजाल को पंजाब यूनिवर्सिटी 2015 के उधोग रत्न से नवाजा जाएगा ।

प्रो. एमएस स्वामीनाथन
जाने माने कृषि विशेषज्ञ और पद्मविभूषण से सम्मानित प्रो. एमएस स्वामीनाथन को पीयू डॉक्टर ऑफ साइंस की ऑनरेरी डिग्री से नवाजा जाएगा। किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग ने 2006 में कई सिफारिशें लागू करने का सुझाव सरकार को दिया।

डॉ. अमोद गुप्ता
पीजीआई में एडवांस आई सेंटर के हेड डॉ. अमोद गुप्ता जाने माने चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। शनिवार को डॉ. अमोद को पीयू दीक्षांत समारोह में विज्ञान रत्न से नवाजा जाएगा। मेडिकल साइंस क्षेत्र में उन्होंने आउटस्टेंडिंग क्लीनिक रिसर्च किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed