{"_id":"5cfeab26bdec22070b275198","slug":"arrested-in-illegal-raid-five-arrests","type":"story","status":"publish","title_hn":"छापे में मिला अवैध शराब का जखीरा, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"Crime Archives","title_hn":"क्राइम आर्काइव","slug":"crime-archives"}}
छापे में मिला अवैध शराब का जखीरा, पांच गिरफ्तार
unnao
Published by: संतोष भदौरिया
Updated Tue, 11 Jun 2019 12:40 AM IST
विज्ञापन
-चित्ताखेड़ा में लहन नष्ट करते आबकारी व पुलिस विभाग के कर्मी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
मौरावां। अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान में सोमवार को पुलिस व लखनऊ आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मौरावां थाना क्षेत्र के छोटी गौरी, बठुआ साहपुर, चित्ताखेड़ा में 380 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इन गांव में खुले आम शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए 4850 किलो लहन व 11 भट्ठियों को नष्ट कराया। मालूम हो कि सप्ताह भर पहले मौरावां क्षेत्र में 1072 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई थी।
एसडीएम पुरवा राजेंद्र सिंह, सीओ पुरवा एमपी शर्मा, आबकारी निरीक्षक लखनऊ लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक पुरवा रणविजय सिंह, मौरावां थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भारी फोर्स के साथ मौरावां थानाक्षेत्र के छोटी गौरी, बठुआ साहपुर व चित्ताखेड़ा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनती मिली। पुलिस को सात ऐसे स्थान मिले, जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी। घरों के अंदर ड्रम गाड़ कर रखे गए थे, जिनमें शराब भरी थी। टीम ने जमीन खुदवाकर ड्रम बाहर निकलवाए। पुलिस व आबकारी अधिकारियों ने 11 भट्ठियां नष्ट कराते हुए 380 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसके अलावा मौके से 4850 किलो लहन भी नष्ट कराया। मौरावां थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मौके से सुंदारा, रामकली, सुमन देवी, निर्मला व एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
---
कच्ची शराब का है गढ़
मौरावां थानाक्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं, जहां बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जाती है। सोमवार को हुई कार्रवाई से एक सप्ताह पहले पुलिस ने असरेंदा, रंजीतखेड़ा व गौरी गांव में छापा मारकर 1072 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मौके पर 6250 किलो लहन भी नष्ट कराई गई थी।
--
Trending Videos
एसडीएम पुरवा राजेंद्र सिंह, सीओ पुरवा एमपी शर्मा, आबकारी निरीक्षक लखनऊ लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक पुरवा रणविजय सिंह, मौरावां थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भारी फोर्स के साथ मौरावां थानाक्षेत्र के छोटी गौरी, बठुआ साहपुर व चित्ताखेड़ा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनती मिली। पुलिस को सात ऐसे स्थान मिले, जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी। घरों के अंदर ड्रम गाड़ कर रखे गए थे, जिनमें शराब भरी थी। टीम ने जमीन खुदवाकर ड्रम बाहर निकलवाए। पुलिस व आबकारी अधिकारियों ने 11 भट्ठियां नष्ट कराते हुए 380 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसके अलावा मौके से 4850 किलो लहन भी नष्ट कराया। मौरावां थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मौके से सुंदारा, रामकली, सुमन देवी, निर्मला व एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
---
कच्ची शराब का है गढ़
मौरावां थानाक्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं, जहां बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जाती है। सोमवार को हुई कार्रवाई से एक सप्ताह पहले पुलिस ने असरेंदा, रंजीतखेड़ा व गौरी गांव में छापा मारकर 1072 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मौके पर 6250 किलो लहन भी नष्ट कराई गई थी।
--