UP Crime: शहर में लूट की ताबड़तोड़ वारदातें, पर चैन की नींद सोती रही पुलिस, सामने आए ये छह बड़े मामले
बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदातों को अंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी। बदमाशों ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर वारदातों को अंजाम दे डाला।
विस्तार
मेरठ शहर में बदमाशों ने व्यापारियों को निशाने पर ले रखा है। कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं ताला लगे मकानों को भी बदमाश निशाना बनारहे हैं। एक महीने के अंदर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम हो रही है। वहीं पुलिस का दावा है कि सभी चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। घटनाओं की जांच पड़ताल चल रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।
हाल में हुई चोरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
घटना एक
एक जून को ईव्ज चौराहे पर बुधवार देर रात बदमाशों ने सिंधी आटोमोबाइल्स की दुकान में छत के रास्ते शटर तोड़कर पचास हजार रुपये नकदी और साढ़े चार लाख रुपये के करीब का सामान चोरी किया था। पीड़ित व्यापारी देवपुरी निवासी पवन सिंधी ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी।
घटना दो
एक जून को सोमदत्त सिटी में तेल व्यापारी पुलकित बंसल नैनीताल घूमने के लिए गए थे। बदमाशों ने पांच लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना तीन
12 मई को आबूलेन पर बाटा शोरूम में देर रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यहां से नकदी और जूते चप्पल बदमाश चोरी करके ले गए थे। सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: कुत्ते की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए 250 लोग, काटा 11 किलो का केक, मालिक ने सुनाई दिल छूने वाली कहानी
घटना चार
12 मई को टीपीनगर क्षेत्र के शिवपुरम निवासी सतीश वर्मा के घर में बदमाशों ने 80 हजार रुपये नगद और सवा लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी कर किए
घटना पांच
26 मई को विक्टोरिया पार्क कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी नगीन चंद गोयल के मकान पर बदमाशों ने 25 लाख की चोरी कर ली थी। इस मामले में मेडिकल पुलिस खाली हाथ चल रही है।
घटना छह
सात मई को सिविल लाइन कॉलोनी में दवा व्यापारी सुशील गुप्ता के घर बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, पर साथ नहीं छोड़ेंगे प्रेमी युगल, कोर्ट में प्रेमिका के बयान से हर कोई हैरान
चोरी की घटनाओं को लेकर सभी थानेदारों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जो भी चोरी की घटनाएं पेंडिंग चल रही है उनका जल्द खुलासा किया जाएगा। - विनीत भटनागर, एसपी सिटी
मेरठ