Meerut: कार्रवाई न होने से टूटी हिम्मत, शोषण पीड़िता ने महिला थाने में खाया जहरीला पदार्थ; गंभीर हालत
मेरठ के महिला थाने में एक पीड़िता ने कार्रवाई न होने से मायूस होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पिछले एक महीने से वह शिकायत पर कार्रवाई के लिए थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
मेरठ में महिला थाने में शुक्रवार को एक पीड़िता ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से निराश होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पीड़िता गंगानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए पर रहती है। वह मूल रूप से बांदा की रहने वाली है और करीब दो साल से मेरठ में रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उसके पूर्व मकान मालिक ने शादी का भरोसा दिलाकर उसका शोषण किया तथा कुछ निजी क्षणों की वीडियो व तस्वीरें भी बना ली थीं।
यह भी पढ़ें: हवा में खतरनाक जहर: सीजन में पहली बार मेरठ का AQI 419, पूरे शहर में स्मॉग की चादर, सांस लेना हुआ दूभर
पीड़िता के अनुसार, मकान बदलने के बाद भी आरोपी ने उसे लगातार परेशान किया और मानसिक दबाव बनाता रहा। लगभग एक महीने पहले उसने महिला थाने में शिकायत दी थी।
पीड़िता का कहना है कि वह एक महीने से थाने और अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए लगातार चक्कर लगा रही थी, लेकिन स्पष्ट प्रगति न होने से वह मानसिक रूप से बेहद टूट गई।
शुक्रवार को जब वह महिला थाने पहुंची और उसे लगा कि उसकी बात फिर नहीं सुनी जा रही, तो उसने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।