UP: मैपिंग की गड़बड़ी से बीएलओ ऐप पर दिखे 69 फर्जी एंट्री जैसी वोटिंग, दो मतदाताओं के नाम कई जगह नजर आए
मेरठ में बीएलओ ऐप की मैपिंग गड़बड़ी से दो मतदाताओं के नाम कई जगह दिखने का मामला सामने आया। एक मतदाता के 36 और दूसरे के 33 वोट दिखाई दिए थे। जांच में स्थिति स्पष्ट हुई कि दोनों के वोट केवल मेरठ में ही दर्ज हैं।
विस्तार
मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-8 के दो मतदाताओं राकेश कुमार त्यागी और गोपाल कुमार के नाम बीएलओ ऐप पर कई जगह दिखने से प्रशासन में हलचल मच गई। ऐप पर राकेश के 36 और गोपाल के 33 वोट दिखाई दे रहे थे। मामला सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने गुरुवार को एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी को जांच सौंपी।
जांच टीम-एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ ने मौके पर जाकर पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बीएलओ ऐप की सिस्टम-सजेस्टेड लिस्ट में मैपिंग न होने के कारण एक ही नाम कई स्थानों पर प्रदर्शित हो गया था। वहीं मैनुअल लिस्ट में सब कुछ ठीक था।
यह भी पढ़ें: Meerut: डीएम की चेतावनी-दो दिन में गणना प्रपत्र न लौटाना अनिवार्य, अन्यथा काटा जा सकता है वोटर लिस्ट से नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टीम ने दोनों मतदाताओं से संपर्क कर स्थिति स्पष्ट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका वोट केवल मेरठ में ही दर्ज है। ऐप में दिख रही अतिरिक्त एंट्रियां तकनीकी त्रुटि थीं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम, पता या लोकेशन को लेकर कोई भी भ्रम हो तो तुरंत बीएलओ या उप निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करें। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का उद्देश्य भी सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है।
उन्होंने दोहराया 'एक मतदाता का एक ही वोट बनेगा।'
इस मामले के सामने आने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। लगातार वोटर लिस्टों की क्रॉस-चेकिंग की जा रही है ताकि किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी मतदाताओं में भ्रम न पैदा करे।