{"_id":"691f30b3103a1a80b309dd92","slug":"meerut-tires-of-car-and-truck-explode-after-collision-mds-student-dies-after-falling-on-highway-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: टक्कर के बाद कार और ट्रक के टायरों में ब्लास्ट, दरवाजा टूटते ही हाईवे पर गिरी एमडीएस छात्रा की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: टक्कर के बाद कार और ट्रक के टायरों में ब्लास्ट, दरवाजा टूटते ही हाईवे पर गिरी एमडीएस छात्रा की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:46 PM IST
सार
The father cried bitterly: अनुराधा मेहरा सुभारती विवि की छात्रा थी। वह अपने तीन दोस्तों के साथ खाना खाने गई थी। लौटते समय हादसा हो गया। एक युवक की हड्डी टूटी है, जबकि दो दोस्त मामूली रूप से घायल हुए हैं।
विज्ञापन
डॉ. अनुराधा मेहरा की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसे में कार सवार दिल्ली के वैशाली एंक्लेव निवासी डॉक्टर अरुण मेहरा की बेटी अनुराधा मेहरा (28) की मौत हो गई। वह एमडीएस (डेंटल) की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कार सवार तीन साथी रूपाली राज, निखिल धामा व देवांश को अस्पताल में भर्ती कराया। देवांश के पैर की हड्डी टूट गई। अन्य दो मामूली रूप से घायल हैं।
Trending Videos
दिल्ली के वैशाली एंक्लेव निवासी अनुराधा मेहरा सुभारती विश्वविद्यालय में एमडीएस (डेंटल) की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बुधवार रात वह अपनी दोस्त रूपाली राज निवासी मणिकपुर बिहार, निखिल धामा निवासी सदतपुर दिल्ली व देवांश निवासी विद्यावासनी कॉलोनी वाराणसी के साथ खाना खाने के लिए कंकरखेड़ा की तरफ गई थी। देर रात खाना खाने के बाद चारों कार से वापस लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार खड़ौली चौराहे से आगे राज रिसोर्ट के सामने कार चला रहे निखिल ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उनकी कार आगे चल रहे ट्रक के पिछले पहिए से टकरा गई। इससे ट्रक और कार के पहिए फट गए। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराते ही अनुराधा कार से निकलकर सड़क पर गिर गई। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अनुराधा की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने आ गई। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बेटी के शव से लिपटकर रोए पिता
बेटी अनुराधा की सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार मेरठ पहुंचा। बेटी को घायल अवस्था में देखकर परिजन परेशान हो गए। बुधवार देर रात छात्रा की अस्पताल में मौत होने पर कोहराम मच गया। पिता बेटी के शव से लिपटकर रोने लगे। अन्य रिश्तेदारों ने किसी तरह पीड़ित परिवार को संभाला।
ये भी देखें...
Meerut: एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर से 12 लाख की ठगी, जूस कंपनी में पार्टनर बनाने का दिया झांसा
बेटी अनुराधा की सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार मेरठ पहुंचा। बेटी को घायल अवस्था में देखकर परिजन परेशान हो गए। बुधवार देर रात छात्रा की अस्पताल में मौत होने पर कोहराम मच गया। पिता बेटी के शव से लिपटकर रोने लगे। अन्य रिश्तेदारों ने किसी तरह पीड़ित परिवार को संभाला।
ये भी देखें...
Meerut: एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर से 12 लाख की ठगी, जूस कंपनी में पार्टनर बनाने का दिया झांसा