{"_id":"691f3a73f38a543768089a82","slug":"meerut-musket-guns-of-javelin-thrower-annu-rani-and-sahil-seized-both-had-fired-at-the-wedding-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और साहिल की मस्कट बंदूक जब्त, शादी में दोनों ने की थी फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और साहिल की मस्कट बंदूक जब्त, शादी में दोनों ने की थी फायरिंग
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:28 PM IST
सार
द गॉड्स पैलेस रिसोर्ट में अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज ने अपनी शादी में हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। दोनों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
विज्ञापन
अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करते अन्नू और साहिल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज ने अपनी शादी में जिस बंदूक से फायरिंग की थी, वह सरधना थाना पुलिस ने जब्त कर ली है। बंदूक को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
Trending Videos
चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित द गॉड्स पैलेस रिसोर्ट में बीते मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज का विवाह समारोह संपन्न हुआ। समारोह के दौरान दंपती ने मस्कट बंदूक से हवाई फायरिंग की और नोट उड़ाने की रस्म निभाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को सरधना थाना पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने दंपती के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने हवाई फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात जयमाला के दौरान अन्नू और साहिल ने बंदूक से दो हवाई फायर किए। इसके तुरंत बाद दूल्हे साहिल ने नोटों की दो गड्डियां दुल्हन के ऊपर उछाल दीं। कई मेहमानों ने इसे लापरवाही भरा कदम बताया। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग कानूनन प्रतिबंधित है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।