वाराणसी : व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, कई लोग हिरासत में

वाराणसी के पहड़िया क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी के पाइप व्यवसायी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या और लूटपाट के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर सकती है।

पांचवें दिन भी पुलिस की छह टीमें बनारस, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में छापेमारी के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ करती रहीं। बीती 22 जुलाई की रात व्यवसायी धर्मेंद्र की उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या करने के बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लूट ले गए थे।
तफ्तीश कर रही पुलिस टीमों ने वारदात की साजिश रचने में शामिल रहे और रेकी करने वाले चंदौली के चकिया निवासी बदमाश को हिरासत में लिया। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस हत्या करने और रुपये लेकर भागने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने में जुटी है। तफ्तीश में लगी टीमें अब तक 29 लोगों से वारदात के संबंध में पूछताछ कर चुकी है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पदाधिकारी को सौंपा :
महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रेम नाथ मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा काशी प्रांत अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव से उनके मलदहिया स्थित आवास पर मिला। इस दौरान शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध व विगत दिनों युवा व्यवसायी धर्मेंद्र गुप्ता की नृशंस हत्या व लूट के सिलसिले में अवगत कराते हुए व्यापारी अध्यक्ष ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तार की मांग की।
उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज का देश के विकास में योगदान रहता है लेकिन आज व्यापारी सुरक्षित नहीं रह गया है। उसके घर पर ही हत्या कर दी जा रही है। यह निंदनीय है। संस्था के महामंत्री अशोक जायसवाल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का हनक नहीं रह गई है।