यूपी: रामलीला मंच पर डांस करने को लेकर विवाद, गोलीबारी में किशोर घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रामलीला में डांस को लेकर लोगों में जमकर मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि इस दौरान रामलीला मंच पर तोड़फोड़ कर दी और फायरिंग भी हुई। फायरिंग करते समय छर्रा लगने से एक किशोर घायल हो गया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहन खास गांव में रामलीला मंच पर नाच को लेकर उपजा विवाद सोमवार की रात गहरा गया। इस दौरान मनबढ़ों ने रामलीला कमेटी वालों को पीटकर घायल कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मारपीट होने से रामलीला बंद कर दी गई।
इसके बाद कमेटी के लोग गोलबंद होकर गांव में घुसे, रात ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर लोग घरों में थे या सोए मिले। इस दौरान मनबढ़ों ने कई घरों पर लगी सीमेंट सीट, दरवाजे के बाहर खड़ी कार, बाइक आदि तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही कई राउंड हवा में गोलियां चलाईं।
इस दौरान छर्रा लगने से एक किशोर घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायल किशोर रोशन मौर्य(16) पुत्र लालमनी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नहरन खास गांव का निवासी है।
नरहन खास गांव में ग्रामीणों के सहयोग से रामलीला होती है। इसके अध्यक्ष सुधाकर यादव हैं। 13 अक्तूबर की रात रामलीला मंच पर एक नाचने वाला लड़का नाच रहा था। इस दौरान गांव के अन्य लोग रामलीला देखने आए थे। मंच पर डांस को लेकर दर्शक और रामलीला कमेटी वालों में विवाद हुआ। हालांकि मामला शांत हो गया।
दूसरे दिन 14 अक्तूबर की रात फिर से रामलीला शुरू हुई तो पुराना विवाद फिर गहरा गया। इस दौरान मनबढ़ों ने मारपीट कर सुधाकर यादव सहित अन्य को घायल कर दिया। रामलीला के दौरान भगदड़ की सूचना मिलने पर डायल 100 की पुलिस मौके पर पहुंची। विवाद शांत कराते हुए सुधाकर यादव और दूसरे पक्ष से एक युवक को लेकर थाने चली गई।
सुधाकर के हिरासत में लिए जाने से कमेटी के लोग और समर्थक आक्रोशित हो गए। रामलीला बंद कर लाठी-डंडा और अवैध असलहों से लैस होकर गांव में घुसे, और हवाई फायरिंग करते हुए तोडफ़ोड़ करने लगे। इस दौरान सुनील मौर्य की कार, पड़ोसी की बाइक और टीनशेड आदि तोड़कर नष्ट कर दिया। विवाद के दौरान रोशन घर के बाहर खड़ा था, वह गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब मनबढ़ फरार हो चुके थे। घटना के संबंध में रोशन के पिता लालमन ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें गांव के धर्मेंद्र शर्मा, राजू यादव, आकाश प्रजापति, शिव यादव आदि को आरोपित किया है। जबकि दूसरे तरफ से सुधाकर यादव ने तहरीर देकर विपक्ष के मनीष मौर्य, प्रवीण मौर्य, प्रद्युम्न मौर्य, पंकज राय को आरोपित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।