गाजीपुर : लड़की के वेष में देख युवक को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने छुड़ाया
पूर्वांचल में बच्चा चारी के आरोप में लोगों की पिटाई का मसला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही गाजीपुर जिले में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे करीब एक युवक की बच्चा चोर होने के शक में जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
गाजीपुर जिले के बहरियाबाद क्षेत्र में मंगलवार की रात को सादात मार्ग पर नहर पुलिया के पास एक शख्स की भीड़ ने जमकर पिटाई की। युवक महिला की वेष में था, जो लड़कियों के कपड़े पहने हुए था।
ये भी पढ़ें : मिर्जापुरः डीएम की अजीब सफाई, प्रिंट के पत्रकार ने वीडियो क्यों बनाया
पूछताछ में पता चला कि वह भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव रहने वाला है। जो नाचने-गाने का काम करता है। वह अक्सर लड़की के वेष में रहता है।
इस दौरान भीड़ ने रात में उसकी बच्चा चोर का गैंग समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के चुंगल से युवक को छुड़ाया। इसके बाद थाने ले आई, और पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें : उभ्भाकांड: सपा ने मृतकों के परिजनों और घायलों को दिए 21 लाख रुपये