सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Crime Archives ›   four du students arrested for stealing in garment showroom

गर्लफ्रेंड्स पर रौब झाड़ने के लिए डीयू स्टूडेंट्स बने ‘ब्रांडेड’ चोर

पुरुषोत्तम वर्मा/नई दिल्ली Updated Wed, 28 Aug 2013 02:17 PM IST
विज्ञापन
four du students arrested for stealing in garment showroom
विज्ञापन

गर्लफ्रेंड्स पर रौब झाड़ने था, इसके लिए महंगे कपड़ों की जरूरत थी। पॉकेट मनी भी इतनी नहीं थी कि रोज ब्रांडेड कपडे़ और अन्य सामान खरीदा जा सके। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के चार छात्र जुर्म के रास्ते पर चल दिए।

Trending Videos


वे ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम से कपड़े चोरी करने लगे। चारों छात्र विशेष प्रकार की चुंबक का प्रयोग करके कपड़ों से सेंसर हटाकर उन्हें चोरी करते। पुलिस ने चारों छात्रों को कनाट प्लेस से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दो आरोपी सत्यवती कॉलेज के छात्र हैं, जबकि दो डीयू के पत्राचार स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं। सभी छात्र संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

पुलिस के अनुसार, जब तक ब्रांडेड कपड़ों से सेंसर नहीं हटा दिया जाता, जब तक उन्हें बाहर नहीं ले जाया जा सकता है। ग्राहक जब कपड़ों को खरीदता है तो शोरूम से सेंसर हटा दिया जाता है।

साउथ एक्स निवासी साहिल (20), लुधियाना निवासी बी. नरेन्द्र (20), करनाल निवासी अंश दून (19) और साउथ एक्स निवासी रमेश जेना (22) सोमवार को कनाट प्लेस के इनर सर्किल के विंटेज शोरूम में पहुंचे।

आरोपियों ने वहां महंगी ट्राउजर से चुंबक के जरिए सेंसर हटा दिया और उन्हें शर्ट के अंदर रख लिया। जब आरोपी बाहर जाने लगे, तो शोरूम के मालिक ने शक होने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया और शोर मचा दिया।

इस पर इनर सर्किल में गश्त कर पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से करीब आधा दर्जन ट्राउजर बरामद हुई हैं।

मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बी. नरेन्द्र और अंश दून सत्यवती कॉलेज से बीए (द्वितीय वर्ष) की पढ़ाई कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed