सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Crime Archives ›   four person killed a watchman for money

अमीर बनने के चक्कर में कर दिया मर्डर

नई दिल्ली Updated Tue, 17 Sep 2013 12:29 PM IST
विज्ञापन
four person killed a watchman for money
विज्ञापन
हिंदी फिल्म 'मुंबई टू गोवा' देखकर रातोंरात अमीर बनने का सपना लिए एक महिला समेत चार लोगों ने एक नामी कंपनी के गोदाम में गार्ड की हत्या कर दी। इसके बाद डकैती डाली और 10 लाख रुपए कैश लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के लिए यूपी से भाड़े के हत्यारे बुलाए गए थे।
Trending Videos


दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए महिला समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि 6 सितंबर को गोकुलपुरी इलाके में नामी विदेशी कंपनी के गोदाम में कुछ लोगों ने धावा बोलकर गार्ड की हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गार्ड का शव गोदाम की दूसरी मंजिल स्थित दफ्तर से मिला था। मामले की छानबीन शुरू की गई। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश और एसीपी केपीएस मल्होत्रा ने सूचनाएं जुटाना शुरू की।

जांच के बाद पुलिस ने सोनिया विहार निवासी राजबीर, उसकी पत्नी संगीता, पड़ोसी दिनेश और शाहजहांपुर, यूपी निवासी राजबीर के साले पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया।

दिनेश ने बताया कि करीब एक साल पहले वह इस गोदाम में काम करता था। रातोंरात वह अमीर बनना चाहता था। यह बात उसने अपने पड़ोसी राजबीर और उसकी पत्नी संगीता को बताई। संगीता जेबतराशी करती थी। कोई बड़ा हाथ मरने की योजना बनाई गई। राजबीर ने अपने साले पुरुषोत्तम को भी योजना में शामिल कर लिया।

गोकुलपुरी स्थित गोदाम में लूटपाट की योजना बनाई गई। पुरुषोत्तम ने यूपी से भाड़े के 6-7 बदमाशों का बंदोबस्त किया।

बाद में सभी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दिनेश ने सभी को बताया था कि अलमारी में करोड़ों रुपये का माल मिलेगा, लेकिन उस दिन इन लोगों को अलमारी से 10 लाख ही मिले। पुलिस भाड़े के हत्यारों की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed