{"_id":"ad446d32906125150b7bb74152e23221","slug":"four-person-killed-a-watchman-for-money","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमीर बनने के चक्कर में कर दिया मर्डर","category":{"title":"Crime Archives","title_hn":"क्राइम आर्काइव","slug":"crime-archives"}}
अमीर बनने के चक्कर में कर दिया मर्डर
नई दिल्ली
Updated Tue, 17 Sep 2013 12:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी फिल्म 'मुंबई टू गोवा' देखकर रातोंरात अमीर बनने का सपना लिए एक महिला समेत चार लोगों ने एक नामी कंपनी के गोदाम में गार्ड की हत्या कर दी। इसके बाद डकैती डाली और 10 लाख रुपए कैश लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के लिए यूपी से भाड़े के हत्यारे बुलाए गए थे।
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए महिला समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि 6 सितंबर को गोकुलपुरी इलाके में नामी विदेशी कंपनी के गोदाम में कुछ लोगों ने धावा बोलकर गार्ड की हत्या कर दी थी।
गार्ड का शव गोदाम की दूसरी मंजिल स्थित दफ्तर से मिला था। मामले की छानबीन शुरू की गई। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश और एसीपी केपीएस मल्होत्रा ने सूचनाएं जुटाना शुरू की।
जांच के बाद पुलिस ने सोनिया विहार निवासी राजबीर, उसकी पत्नी संगीता, पड़ोसी दिनेश और शाहजहांपुर, यूपी निवासी राजबीर के साले पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया।
दिनेश ने बताया कि करीब एक साल पहले वह इस गोदाम में काम करता था। रातोंरात वह अमीर बनना चाहता था। यह बात उसने अपने पड़ोसी राजबीर और उसकी पत्नी संगीता को बताई। संगीता जेबतराशी करती थी। कोई बड़ा हाथ मरने की योजना बनाई गई। राजबीर ने अपने साले पुरुषोत्तम को भी योजना में शामिल कर लिया।
गोकुलपुरी स्थित गोदाम में लूटपाट की योजना बनाई गई। पुरुषोत्तम ने यूपी से भाड़े के 6-7 बदमाशों का बंदोबस्त किया।
बाद में सभी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दिनेश ने सभी को बताया था कि अलमारी में करोड़ों रुपये का माल मिलेगा, लेकिन उस दिन इन लोगों को अलमारी से 10 लाख ही मिले। पुलिस भाड़े के हत्यारों की तलाश कर रही है।
Trending Videos
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए महिला समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि 6 सितंबर को गोकुलपुरी इलाके में नामी विदेशी कंपनी के गोदाम में कुछ लोगों ने धावा बोलकर गार्ड की हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गार्ड का शव गोदाम की दूसरी मंजिल स्थित दफ्तर से मिला था। मामले की छानबीन शुरू की गई। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश और एसीपी केपीएस मल्होत्रा ने सूचनाएं जुटाना शुरू की।
जांच के बाद पुलिस ने सोनिया विहार निवासी राजबीर, उसकी पत्नी संगीता, पड़ोसी दिनेश और शाहजहांपुर, यूपी निवासी राजबीर के साले पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया।
दिनेश ने बताया कि करीब एक साल पहले वह इस गोदाम में काम करता था। रातोंरात वह अमीर बनना चाहता था। यह बात उसने अपने पड़ोसी राजबीर और उसकी पत्नी संगीता को बताई। संगीता जेबतराशी करती थी। कोई बड़ा हाथ मरने की योजना बनाई गई। राजबीर ने अपने साले पुरुषोत्तम को भी योजना में शामिल कर लिया।
गोकुलपुरी स्थित गोदाम में लूटपाट की योजना बनाई गई। पुरुषोत्तम ने यूपी से भाड़े के 6-7 बदमाशों का बंदोबस्त किया।
बाद में सभी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दिनेश ने सभी को बताया था कि अलमारी में करोड़ों रुपये का माल मिलेगा, लेकिन उस दिन इन लोगों को अलमारी से 10 लाख ही मिले। पुलिस भाड़े के हत्यारों की तलाश कर रही है।