{"_id":"5f2fd7fb49b2c30a7804db28","slug":"fitkari-ke-upay-totke-of-fitkari-how-to-get-money-and-solve-problem-in-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फिटकरी के इन उपायों को करने से मिलती है कर्ज से मुक्ति, वास्तु दोष भी होता है ठीक","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
फिटकरी के इन उपायों को करने से मिलती है कर्ज से मुक्ति, वास्तु दोष भी होता है ठीक
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Mon, 10 Aug 2020 06:44 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
फिटकरी के उपाय(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Amar Ujala
फिटकरी एक तरह का खनिज है जो चट्टानों से प्राप्त होती है। फिटकरी औषधीय रूप में भी उपयोग किया जाती है। औषधि के रूप में इसका उपयोग करने के अलावा भी ज्योतिष में इससे जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। जिनको करने से वास्तु दोष को दूर करने के अलावा कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। जानते हैं फिटकरी से जुड़े उपाय..
Trending Videos
2 of 5
अगर घर के आस-पास कोई खंडहर जैसा मकान या शमशान आदि है और आपके घर की खिड़कियां, दरवाजे उस दिशा में खुलते हैं या फिर आपकी बॉलकनी के सामने ऐसे स्थान हैं, तो यह शुभ नहीं रहता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। नमक या फिटकरी में नकारात्मकता को अपने अंदर सोखने के गुण होते हैं। अपने घर के नहाने के स्थान में एक कटोरे में नमक या फिटकरी भर कर रखें। और हर महीने इसे बदलते रहें। ऐसा करने से घर में आने वाली नकारात्मकता के साथ हवा में मौजूद कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
- फोटो : social media
अगर आप बार-बार साक्षात्कार (इंटरव्यू) देते हैं, और पूरी मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो नवमी के दिन फिटकरी के 5 टुकड़, 6 नीले रंग के पुष्प, और एक बेल्ट देवी मां को अर्पित करें। दशमी के दिन बेल्ट को किसी कन्या को दे दें और फूलों को बहते जल में प्रवाहित कर दें। फिटकरी के टुकड़ो को संभाल कर अपने पास रख लें। जब साक्षात्कार देने या किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हो तो उन टुकड़ो को अपने पास रखें। इससे सफलता मिलती है।
4 of 5
फिटकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगर आप बिन वजह के कर्ज से परेशान हैं, एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर लेकर उसे बुधवार को किसी पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें। यह उपाय सुबह या संध्याकाल में करें। इस उपाय को तीन बुधवार तक करना चाहिए।
विज्ञापन
5 of 5
alum
- फोटो : social media
व्यापार में लाभ के लिए कार्यस्थल या दुकान के द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें, ऐसा करने से बरकत आती है। और धन की कमी नहीं होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X