आज देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहती हैं और करवा माता की पूजा अर्चना करती हैं। इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं आशीर्वाद लेती और अपने पति की लंबी उम्र की दुआ करती हैं। वहीं पति भी अपनी पत्नी को कोई न कोई उपहार देकर आभार व्यक्त करते हैं। दरअसल प्रत्येक राशि के जातकों का स्वभाव और चाहतें अलग-अलग होती हैं और आप अपनी पत्नी को उसके अनुसार उपहार देते हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। इसलिए पति यदि अपनी पत्नी को कोई उपहार देना चाहते हैं तो उन्हें राशि के अनुसार उपहार का चुनाव करना चाहिए। यदि आप ऐसा करेंगे तो इससे पति पत्नी के रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। आइए जानते हैं कि इस करवाचौथ पति अपनी पत्नी को राशि के अनुसार किस तरह का उपहार दे सकते हैं ।
Karwa Chauth 2021: करवाचौथ पर पत्नी को दें राशि के अनुसार गिफ्ट, बना रहेगा रिश्ते में प्रेम
ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नयी दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 24 Oct 2021 06:22 AM IST
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X