{"_id":"697ba146b57d186dee081db4","slug":"mangal-gochar-2026-auspicious-days-begin-from-holi-for-these-5-zodiac-signs-in-hindi-2026-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mangal Gochar 2026: होली पर मंगल करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों के जीवन में आएंगे शुभ बदलाव","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Mangal Gochar 2026: होली पर मंगल करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों के जीवन में आएंगे शुभ बदलाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:27 AM IST
सार
Mangal Rashi Parivartan: मंगल, जिसे ग्रहों का सेनापति माना जाता है, अपने नक्षत्र परिवर्तन से जीवन में साहस और पराक्रम को बढ़ाता है। 3 मार्च 2026 को मंगल शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। होली के त्योहार के साथ यह गोचर पांच राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होगा, जीवन में नई संभावनाओं और उन्नति के द्वार खोलते हुए।
विज्ञापन
1 of 6
शतभिषा नक्षत्र में मंगल गोचर
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Mangal Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है। यह ग्रह साहस, शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है। जब मंगल अपने नक्षत्र बदलते हैं, तो यह व्यक्ति के जीवन में नए उत्साह और सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। यह समय न केवल कर्मठता और साहस को बढ़ाता है, बल्कि फैसलों में स्पष्टता और अवसरों की दिशा भी निर्धारित करता है।
मार्च में करियर से जुड़े फैसले आपके लिए लाभकारी रहेंगे।
- फोटो : amar ujala
मेष राशि
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं, इसलिए शतभिषा नक्षत्र में मंगल का प्रवेश आपके आत्मविश्वास और साहस को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। मार्च में करियर से जुड़े फैसले आपके लिए लाभकारी रहेंगे। जो लोग नौकरी बदलने या नया प्रोफेशनल अवसर तलाश रहे हैं, उन्हें यह समय बड़े मौके देगा। साथ ही संपत्ति या जमीन-जायदाद से जुड़े पुराने विवाद हल हो सकते हैं। व्यापारिक दृष्टि से भी यह समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोई बड़ी डील फाइनल होने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
लंबे समय से पड़ी हुई योजनाएं अचानक गति पकड़ सकती हैं।
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का यह गोचर सफलता के नए द्वार खोलने वाला है। लंबे समय से पड़ी हुई योजनाएं अचानक गति पकड़ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमत्ता, साहस और निर्णय लेने की क्षमता की सराहना होगी। यदि आपके करियर में विदेश यात्रा की संभावना है, तो वह भी संभव हो सकती है। परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे और किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
4 of 6
नेतृत्व कौशल और निर्णय लेने की क्षमता में निखार आएगा।
- फोटो : amar ujala
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए मंगल का शतभिषा नक्षत्र सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा। यदि आप राजनीति, प्रशासन या किसी सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है। इस अवधि में शत्रुओं पर आपकी विजय सुनिश्चित है। आपके नेतृत्व कौशल और निर्णय लेने की क्षमता में निखार आएगा, और लम्बे समय से रुके सरकारी या प्रशासनिक काम पूरे होने लगेंगे।
विज्ञापन
5 of 6
होली के समय कहीं से रुका हुआ धन अचानक प्राप्त हो सकता है।
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं, इसलिए उनका नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए सीधे लाभकारी साबित होगा। आपकी आमदनी के नए स्रोत बनेंगे और यदि आप भूमि, भवन या संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो मार्च का महीना इसके लिए उत्तम रहेगा। होली के समय कहीं से रुका हुआ धन अचानक प्राप्त हो सकता है, जिससे वित्तीय तंगी दूर होगी। व्यापार और करियर दोनों में यह समय सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X