Kumbh Rashi Mein Budh Gochar: बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध देव 03 फरवरी 2026 की रात 09 बजकर 38 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध को अत्यंत फलदायी ग्रह माना गया है, क्योंकि यह व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता, संवाद कौशल और निर्णय शक्ति को सीधे प्रभावित करता है। कालपुरुष कुंडली में बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं और नवग्रहों में यह एकमात्र ऐसा ग्रह है जो अपनी ही राशि में उच्च अवस्था प्राप्त करता है। ऐसे में बुध का किसी भी राशि में गोचर जीवन के कई क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव डालता है।
Budh Gochar In Kumbh Rashi: बुध करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा करियर में लाभ
Budh Grah Ka Rashiyon Par Prabhav: 03 फरवरी 2026 की रात 09 बजकर 38 मिनट पर बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी होने के कारण बुध का गोचर सभी राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता रखता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर अत्यंत शुभ और फलदायी साबित होगा। लग्न भाव के स्वामी का भाग्य भाव में गोचर जीवन में तेज़ी से प्रगति के संकेत देता है। इस दौरान भाग्य आपका पूरा साथ देगा और रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगेंगे। करियर के क्षेत्र में कार्य से जुड़ी यात्राएँ लाभदायक रहेंगी। आपके विचारों और योजनाओं को सराहा जाएगा, जिससे कार्यस्थल पर आपकी पहचान और सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक जीवन में आय के नए स्रोत खुलेंगे और आप धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा और अच्छे मुनाफ़े के योग बनेंगे। यह गोचर मिथुन राशि के लिए उन्नति, सफलता और समृद्धि लेकर आएगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर धन, करियर और वैवाहिक जीवन तीनों ही क्षेत्रों में लाभ देने वाला रहेगा। इस दौरान आप अपने ज्ञान और अनुभव में वृद्धि करेंगे, जिससे निर्णय लेने की क्षमता मज़बूत होगी। करियर में आपके प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा और प्रमोशन या पदोन्नति के योग बन सकते हैं। आर्थिक जीवन में आय के कई स्रोत बनेंगे और व्यापार करने वाले जातकों को विशेष लाभ होगा। प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी तथा आप रिश्तों का भरपूर आनंद लेंगे। यह गोचर सिंह राशि के लिए आर्थिक उन्नति और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला सिद्ध होगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का लग्न भाव में गोचर जीवन में बड़े और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। इस दौरान आप अपनी इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे। जो कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े थे, उनमें गति आएगी। करियर और व्यापार में अचानक से बड़े लाभ के योग बनेंगे। आपका काम करने का तरीका दूसरों को प्रभावित करेगा और आपको नई पहचान मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अच्छी बचत कर पाएंगे। प्रेम जीवन में ईमानदारी और विश्वास बढ़ेगा तथा स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। यह गोचर कुंभ राशि के लिए जीवन को नई दिशा देने वाला समय है।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर सुख-सुविधाओं और आर्थिक मजबूती में वृद्धि करेगा। इस दौरान आप अपने सपनों का घर या संपत्ति से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। करियर के क्षेत्र में विशेष रूप से एमएनसी या विदेशी कंपनियों से जुड़े जातकों को बड़ी सफलता मिलेगी। आर्थिक जीवन में आय बढ़ेगी और बचत करने में भी आप सफल रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को पार्टनर का भरोसा मिलेगा और विदेश यात्रा के प्रबल योग बनेंगे। प्रेम और वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। यह गोचर मीन राशि के लिए स्थिरता, सफलता और संतोष लेकर आएगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X