सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

February Rashifal 2026: फरवरी का महीना किन राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली, यहां पढ़ें मासिक राशिफल

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 30 Jan 2026 01:09 PM IST
सार

February Monthly Horoscope 2026: साल का दूसरा महीना फरवरी कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही भाग्यशाली और कुछ के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला होगा। आइए जानते हैं चंद्र राशि के अनुसार सभी 12 राशियों के लिए फरवरी 2026 का महीना क्या लेकर आया है। 

विज्ञापन
February Month 2026 Horoscope Prediction Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen Monthly february Horoscope
फरवरी 2026 मासिक राशिफल - फोटो : Amar Ujala

February Month 2026 Horoscope Prediction: फरवरी का महीना खगोलीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। ग्रहों की हलचल न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करेगी, बल्कि इसका असर करियर, स्वास्थ्य, प्रेम संबंधों और आर्थिक स्थिति पर भी गहराई से महसूस किया जाएगा। इसका प्रभाव हर राशि पर अलग-अलग तरीके से दिखाई देता है। कुछ जातकों के लिए यह समय उन्नति और सफलता लेकर आएगा, तो कुछ को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।

फरवरी माह में  ग्रहों की चाल के अनुसार कुछ राशियों को करियर में नई ऊंचाइयाँ छूने का मौका मिलेगा, तो कुछ को स्वास्थ्य और संबंधों में विशेष सावधानी बरतनी होगी। यह महीना जहां एक ओर नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है, वहीं कुछ पुरानी अधूरी बातों को भी सामने ला सकता है। आइए जानते हैं कि फरवरी 2026 का महीना आपकी राशि के लिए क्या संदेश लेकर आया है। 

2026 में कब बजेंगी शहनाइयां: यहां देखें विवाह के शुभ मुहूर्त और गुरु-शुक्र के उदय अस्त होने का समय
Kamzor Shukra: धन, वैभव और प्रेम सब बिगाड़ देता है कुंजली में कमजोर शुक्र, जानें इसके लक्षण और सरल उपाय

Trending Videos
February Month 2026 Horoscope Prediction Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen Monthly february Horoscope
मेष - फोटो : अमर उजाला

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने की शुरुआत थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रह सकती है। इस दौरान आपके द्वारा किए जाने वाले परिश्रम और प्रयास का अपेक्षाकृत कम फल मिलेगा. हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और महीने के दूसरे सप्ताह तक आप अपनी बुद्धि और विवेक से करियर-कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। आपके लिए यह समय सामान्यतः अनुकूल फलप्रद रहना चाहिए। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपके उत्साह एवं पराक्रम में वृद्धि होगी।

माह के मध्य में आपके भीतर योजना बनाकर काम करने की प्रवृत्ति रहेगी। इसका आपको फायदा भी होता नजर आएगा। आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करके अपने सफलता के प्रतिशत को बढ़ा सकेंगे। मेष राशि के जातकों को माह के मध्य में घर और बाहर दोनों जगह लोगों से भरपूर सुख और सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ समन्वय बना रहेगा। सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सफल होंगे। माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए धन लाभ के लिए रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप किसी लाभप्रद योजना में निवेश कर सकते हैं। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य बना रहेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। नव दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति संभव है। माह के उत्तरार्ध में अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दें।

उपाय: हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
February Month 2026 Horoscope Prediction Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen Monthly february Horoscope
वृषभ - फोटो : अमर उजाला

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है। साल 2026 के दूसरे महीने की शुरुआत आपके लिए थोड़ी खर्चीली रहेगी। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा पर बड़ी रकम खर्च कर सकते हैं या फिर घर के किसी व्यक्ति की सेहत पर आपको पैसे खर्च करना पड़ सकता है। महीने की शुरुआत में होने वाला आर्थिक असंतुलन आपकी चिंता का कारण बनेगा। महीने का दूसरा सप्ताह आपके करियर-कारोबार की दृष्टि से थोड़ा चुनौती भरा रहने वाला है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे।

माह के मध्य का समय आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। यह समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद कहा जाएगा। इस दौरान लंबी दूरी की यात्राओं के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह के पूर्वार्द्ध का समय थोड़ा तनाव भरा रह सकता है। इस दौरान स्वजनों के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, हालांकि माह के मध्य तक एक बार फिर आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगें। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। माह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन श्री यंत्र की पूजा और श्री सूक्त का पाठ करें।

February Month 2026 Horoscope Prediction Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen Monthly february Horoscope
मिथुन - फोटो : अमर उजाला

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने की शुरुआत थोड़ी आपाधापी भरी रह सकती है। इस दौरान आपको कामकाज के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान छात्र वर्ग का पढ़ाई से मन उचट सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं आपको धन के लेनदेन और बड़े निर्णय लेते समय सावधानी बरतनी होगी। माह के पूर्वार्द्ध में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में किसी प्रकार का शॉर्टकट न अपनाएं अन्यथा धन के साथ मानहानि भी झेलनी पड़ सकती है।

माह के दूसरे सप्ताह से चीजें थोड़ी आपके अनुकूल होती दिखाई देंगी। इस दौरान आपको करियर-कारोबार में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। परिश्रम और प्रयास करने पर मनचाही सफलता प्राप्त होगी। अटके हुए कार्यों में प्रगति सम्भव होगी। माह के मध्य में आपका मन धर्म एवं अध्यात्म में रमेगा। माह के उत्तरार्ध में आपको निजी जीवन में कुछ एक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान कारोबार में भी मंदी बनी रहती सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह कभी गरम तो कभी नरम बना रहेगा। माह की शुरुआत का समय पारिवारिक सुख की दृष्टि से शुभ कहा जाएगा। इस दौरान पिकनिक पार्टी का प्रोग्राम बनेगा। मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। माह के मध्य में जीवनसाथी की तरफ से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा नारायण कवच का पाठ करें।

 

विज्ञापन
February Month 2026 Horoscope Prediction Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen Monthly february Horoscope
कर्क - फोटो : अमर उजाला

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने की शुरुआत शुभता और लाभ को लिए रहेगी। इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। आपको विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप कोर्ट-कचहरी में आपका कोई मामला चल रहा है तो फरवरी महीने के पूर्वार्ध में आपको उस मुकदमे से छुटकारा मिल सकता है। मुकदमे में फैसला आपके पक्ष में आने के योग बन रहे हैं। शत्रु पक्ष आपके आगे नतमस्तक होगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से महीने का दूसरा सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।

माह के मध्य का समय कर्क राशि के लिए थोड़ा प्रतिकूल कहा जाएगा। इस दौरान अचानक से आपके खर्च में वृद्धि हो सकती है। बेवजह की चीजों में धन खर्च होने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। माह के उत्तरार्ध में कर्क राशि के जातकों को जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचना होगा। इस दौरान धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतें। माह के उत्तरार्ध में आपका स्वजनों के साथ मतभेद हो सकता है। प्रेम संबंध में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल बिठाकर चलने का प्रयास करें।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed