February Lucky Horoscope 2026: फरवरी ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास और परिवर्तनकारी रहने वाला है। ज्योतिषियों के मुताबिक, इस माह ग्रहों की चाल में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। खास बात यह है कि फरवरी में ग्रहों के राजकुमार बुध, विलासिता के कारक शुक्र, राजा सूर्य और सेनापति मंगल जैसे बड़े ग्रह गोचर करेंगे। यह अवधि बेहद प्रभावशाली रहने वाली है, जिससे कुछ राशियों के लिए यह महीना भाग्योदय और उन्नति के नए द्वार खोल सकता है। इन जातकों के लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं और उन्हें करियर में तरक्की के अवसर, आर्थिक स्थिति मजबूत और नई जिम्मेदारी जैसे अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जानते हैं।
February Lucky Horoscope: फरवरी में मेष सहित इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले, हर क्षेत्र में करेंगे तरक्की
February Lucky Horoscope 2026: साल का दूसरा माह यानी फरवरी कुछ राशि वालों के लिए खास होने वाला है। इस माह कुछ राशि के लोगों को करियर में सफलता, निवेश में लाभ और मनचाही यात्रा करने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं...
मेष राशि
- ज्योतिषियों के मुताबिक, फरवरी माह मेष राशि वालों के लिए खास रहने वाला है। ग्रहों के शुभ प्रभाव से घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा। आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री भी हो सकती हैं।
- इस समय नौकरी-कारोबार में मनचाहे रास्ते नजर आएंगे और कुछ नए लोगों से भी आपका संबंध बनेगा। सहोदर भाई-बहनों और आत्मीय लोगों की तरफ से आपको पूरा सुख सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि, ससुराल पक्ष की तरफ से विशेष सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी। निवेश से भी अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावनाएं हैं।
कन्या राशि
- कन्या राशि वाले अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होंगे। आप जो भी निवेश या वस्तु खरीदेंगे उसे भविष्य तक में लाभ संभव है। व्यापार से जुड़ी सभी योजनाएं लाभदायक सिद्ध होंगी। आपके भीतर सकारात्मक सोच रहेगी। शुभचिंतकों और वरिष्ठ लोगों की बातों को समझ कर आगे बढ़ने का विचार बना सकते हैं।
- अपनी कला पर काम करते हुए नौकरी के साथ-साथ किसी अन्य काम का प्लान भी बनाएंगे। खास बात यह है कि, व्यवसाय को आगे बढ़ाने की कोशिशें सफल होंगी। आपका आकर्षण बढ़ सकता है। पिता की तरफ से विशेष स्नेह और सहयोग की प्राप्ति होगी। परिवार के सदस्यों की तरफ से अपेक्षित सुख-सहयोग प्राप्त होता रहेगा, जिससे पूरे माह मन प्रसन्न रहने वाला है।
धनु राशि
- धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी। किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। सेहत में भी पहले के मुकाबले सुधार आएगा। इस समय वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी जिम्मेदारियां कम होगी और सभी काम आसान और सम्मानजनक तरीके से पूर्ण होंगे।
- धनु राशि वालों का प्रेम विवाह तय हो सकता है और अगर आप सिंगल है, तो कई खास जीवन में दस्तक देगा। यदि आप इस दौरान योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हैं, तो आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिलने की भी पूरी संभावनाएं हैं।
कुंभ राशि
Budh Gochar 2026: बुध गोचर से इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, व्यापार में आएंगी दिक्कतें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X