Namak Ke Upay: नमक हमारे जीवन में एक बहुत आवश्यक पदार्थ है। खाने में अगर किसी दिन नमक कम पड़ जाए तो उसका स्वाद फीका सा लगने लगता है। जिस प्रकार खाने में नमक का महत्व बेहद खास होता है, उसी प्रकार वास्तु शास्त्र में भी नमक के उपाय का बड़ा महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के उपाय घर की सुख-समृद्धि को बढ़ा देते हैं। साथ ही नमक राहु और केतु के बुरे प्रभावों को दूर करने में कारगर होता है। नमक से जुड़े कई ऐसे वास्तु उपाय किए जाते हैं, जिन्हें करने से आपकी सारी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। वास्तु के अनुसार, इसका प्रयोग बुरी नजर से बचने के लिए भी किया जाता है। इसके साथ ही इसके उपाय से आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगते हैं। तो चलिए आज जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के कुछ उपायों के बारे में...
{"_id":"621f435ac9894f244209c208","slug":"namak-ke-upay-vastu-tips-related-salt-use-liitle-bit-of-salt-for-removing-vastu-dosh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Namak Ke Upay: चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या, जानिए इसके उपाय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Namak Ke Upay: चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या, जानिए इसके उपाय
धर्म डेस्क, अमर उजला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Wed, 02 Mar 2022 03:44 PM IST
विज्ञापन
चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या
- फोटो : iStock
Trending Videos
चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या
- फोटो : iStock
- इंसान की जिंदगी में नमक बहुत ही उपयोगी चीज है। बिना नमक के भोजन का क्या स्वाद होगा सभी को पता है। नमक जैसे भोजन के स्वाद को बढ़ा देता है वैसे ही जीवन में खुशियां भरने, सुख-समृद्धि को भी बढ़ान के लिए भी नमक काफी अहम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या
- फोटो : iStock
- कहा जाता है कि नमक हमें किसी भी बुरी नजर से बचाता है। अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है, तो एक चुटकी नमक लेकर तीन या पांच बार उसके ऊपर लेकर घूमा दें फिर उस नमक को बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाती है और सभी दोष दूर हो जाते हैं।
चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या
- फोटो : iStock
- कई बार लोग अपने घर में वास्तुदोष के वजह से परेशान रहते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपने बाथरूम में शीशे के प्याले में नमक भरकर रख दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर के अंदर का वास्तुदोष दूर हो जाएगा।
विज्ञापन
चुटकी भर नमक से दूर होगी आपकी हर समस्या
- फोटो : iStock
- मान्यता है कि नमक को कभी भी किसी व्यक्ति को अपने सीधे हाथ से नहीं देना चाहिए। कहते हैं सीधे हाथ से नमक देने से उस इंसान से आपकी लड़ाई हो जाती है। इसके अलावा घर के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए पोंछे के पानी में नमक डालकर लगाएं।

कमेंट
कमेंट X