{"_id":"5c30aa94bdec222c356268e5","slug":"astrology-business-rashifal-6-january-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आर्थिक राशिफल 6 जनवरी : जानें धन और व्यवसाय को लेकर कैसा रहेगा रविवार का दिन","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
आर्थिक राशिफल 6 जनवरी : जानें धन और व्यवसाय को लेकर कैसा रहेगा रविवार का दिन
ऋतु शुक्ला, ज्योतिषाचार्य
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sat, 05 Jan 2019 06:34 PM IST
विज्ञापन
arthik rashifal
6 जनवरी 2019 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और सितारे किस राशि की चमकाएंगे किस्मत और किसे लाभ पाने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें...
Trending Videos
rashi
मेष
कारोबार में अच्छी प्रगति होने से और समय पर अटका हुआ धन मिल जाने से आपके मन की परेशानियां कुछ कम हो रही हैं। हो सकता है आपको अब ऐसा लगने लग जाए कि संकट के पुराने दिन बीत गए हैं। अच्छे दिन पुनः आ सकते हैं।
कारोबार में अच्छी प्रगति होने से और समय पर अटका हुआ धन मिल जाने से आपके मन की परेशानियां कुछ कम हो रही हैं। हो सकता है आपको अब ऐसा लगने लग जाए कि संकट के पुराने दिन बीत गए हैं। अच्छे दिन पुनः आ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
rashi
वृष
आर्थिक पक्ष को लेकर प्रत्येक काम में सावधानी रखना भी जरूरी होगा। अगर आप व्यर्थ के वाद-विवाद या फालतू पचड़ों से बचे रहें, तो ज्यादा अच्छा होगा। यदि आप अपने तौर तरीके बदल दें, तो कारोबार में प्रगति और धन लाभ होने में देर नहीं लगेगी।
आर्थिक पक्ष को लेकर प्रत्येक काम में सावधानी रखना भी जरूरी होगा। अगर आप व्यर्थ के वाद-विवाद या फालतू पचड़ों से बचे रहें, तो ज्यादा अच्छा होगा। यदि आप अपने तौर तरीके बदल दें, तो कारोबार में प्रगति और धन लाभ होने में देर नहीं लगेगी।
rashi
मिथुन
नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आपको समाज, परिवार में प्रशंसा मिलेगी। आर्थिक स्थिति कुछ कष्टकारी रह सकती है। महत्वपूर्ण कागजों पर दस्तखत करने से पहले अच्छी तरह जांच परख कर लें।
नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आपको समाज, परिवार में प्रशंसा मिलेगी। आर्थिक स्थिति कुछ कष्टकारी रह सकती है। महत्वपूर्ण कागजों पर दस्तखत करने से पहले अच्छी तरह जांच परख कर लें।
विज्ञापन
rashi
कर्क
व्यापार अच्छा चलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी। विवेक से काम करें तो सफलता संभव है। खर्च की पूर्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। सारी समस्याओं का समाधान होता रहेगा और आप सफलता पायेंगे।
व्यापार अच्छा चलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी। विवेक से काम करें तो सफलता संभव है। खर्च की पूर्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। सारी समस्याओं का समाधान होता रहेगा और आप सफलता पायेंगे।

कमेंट
कमेंट X