Mercury Transit In Aquarius 2026: फरवरी माह की शुरुआत में बुध देव गोचर करने वाले हैं, जो बेहद खास और प्रभावशाली होने वाला है। ज्योतिषियों के मुताबिक बुध देव 3 फरवरी 2026 को राशि परिवर्तन करने वाले हैं। वह रात 09 बजकर 38 मिनट पर कुंभ राशि में अपना स्थान लेंगे। चूंकि कुंभ न्याय के कारक शनि की राशि मानी जाती है और इसमें बुद्धि के प्रतीक बुध का गोचर करना कुछ राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। इसके प्रभाव से जातकों को व्यापार में बाधाएं और संवाद से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। साथ ही आपका मानसिक तनाव, निर्णय लेने में उलझन और कामकाज से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं।
Budh Gochar 2026: बुध गोचर से इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, व्यापार में आएंगी दिक्कतें
Mercury Transit In Aquarius 2026: बुध के गोचर से कुछ राशि वालों को धन से जुड़े मामलों में रुकावटें आ सकती हैं, जिससे लाभ मिलने में देरी हो सकती है। ऐसे समय में धैर्य और सोच-समझकर फैसले लेना बेहद जरूरी रहेगा। आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं।
कर्क राशि के लोग रहें अलर्ट
- बुध का कुंभ राशि में गोचर कर्क राशि वालों की समस्याएं बढ़ा सकता है। आपको नौकरी में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। दरअसल, कर्क राशि वालों के आठवें भाव में बुध गोचर करेंगे। ऐसे में सामान्य कार्य के लिए भी अधिक प्रयास करने होंगे।
- निवेश और यात्रा को करने से बचना आपके लिए उचित रहेगा। इस समय काम का दबाव आपकी सेहत पर असर डाल सकता है। इसके अलावा छोटे-भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। धैर्यवान बने रहें।
Shukra Uday 2026: 1 फरवरी से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, अक्तूबर तक मिलेगा विशेष लाभ
धनु राशि के लोग न करें लापरवाही
- बुध गोचर धनु राशि वालों के लिए थोड़ा चुनौतियां लेकर आ सकता है। दरअसल, बुध सातवें भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं, जो तीसरे भाव में अब गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में संवाद से जुड़ी समस्याएं आएंगी। व्यापार में मंदी परेशानी का कारण बन सकता है। इस समय सहकर्मियों और अधिकारियों से टकराव हो सकता है।
- आपके लिए निवेश में सावधानी और विशेषज्ञों की राय जरूरी होगी। कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं।
Surya Grahan 2026: 17 फरवरी को लगेगा सूर्य ग्रहण, मेष समेत इन राशि के लोग बरतें सावधानी
मकर राशि वालों की बढ़ सकती हैं समस्याएं
- मकर राशि वालों के लिए यह समय मुश्किलों भरा रहेगा। प्रमोशन अटक सकता है। इस दौरान दोस्तों के साथ भी रिश्ता खराब होने की आशंका बनी रहेगी। दरअसल, बुध महाराज आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब वह आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में परीक्षा में भी कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।
- क्रोध पर नियंत्रण ही आपकी सबसे बड़ी ढाल रहेगा। कामकाज को लेकर असंतोष की भावना पनप सकती है। आर्थिक दिक्कतें रह सकती हैं। यात्रा के लिए अभी रुके रहें।
3 फरवरी को शनि-बुध के संयोग से बनेगा दशांक योग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X