सब्सक्राइब करें

Rahu Gochar 2026: नए साल में दो बार गोचर करेंगे राहु, इन 3 राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Tue, 02 Dec 2025 03:41 PM IST
सार

Rahu Gochar 2026: साल 2026 में जहां कुछ ग्रह शुभ फल प्रदान करेंगे, वहीं छाया ग्रह राहु का गोचर भी अधिक प्रभावी रहने वाला है। वह वर्ष 2026 में दो बार अपनी स्थिति बदलेंगे। पहली बार राहु 2 अगस्त 2026 को कुंभ राशि में रहकर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

विज्ञापन
Rahu Gochar 2026 These Zodiac Sign Will Face Troubles And Money Loss
Rahu Gochar 2026 - फोटो : अमर उजाला

Rahu Gochar 2026: साल 2026 में जहां कुछ ग्रह शुभ फल प्रदान करेंगे, वहीं छाया ग्रह राहु का गोचर भी अधिक प्रभावी रहने वाला है। वह वर्ष 2026 में दो बार अपनी स्थिति बदलेंगे। पहली बार राहु 2 अगस्त 2026 को कुंभ राशि में रहकर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर 2026 को राहु कुंभ से यात्रा को विराम देते हुए मकर में संचरण करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना गया है, जो मानसिक स्थिति, भ्रम, और निर्णय क्षमता पर असर डालते हैं। उनका गोचर कुछ राशियों को लाभ, तो कुछ की करियर, धन स्थिति, संबंधों और मानसिक शांति पर नकारात्मक असर डालता है। यह नहीं राहु के गोचर से कठिन परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में साल 2026 में राहु का गोचर किन राशियों की परेशानियों को बढ़ाएगा, आइए जानते हैं।



Jupiter Transit in Gemini 2025: गुरु गोचर से बदलेगा इन 3 राशि वालों का भाग्य, 6 महीने तक मिलेंगे मनचाहे परिणाम

Trending Videos
Rahu Gochar 2026 These Zodiac Sign Will Face Troubles And Money Loss
परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा - फोटो : अमर उजाला

वृषभ राशि वालों पर प्रभाव
वृषभ राशि वालों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। घर वालों के साथ आपकी अनबन होने से यह तनाव पैदा करेगी। इस दौरान स्वजनों की भावनाओं की कद्र करते हुए सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं। नौकरी के लिए अगर कहीं अप्लाई किया था, तो अभी और धैर्य रखना होगा। निवेश में पैसा अधिक लगने पर आर्थिक स्थिति डगमगा सकती हैं, इसलिए सभी निर्णय ध्यान से लेना उचित रहेगा। कार्यक्षेत्र में मिले टारगेट को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम आपको करना होगा। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
Lucky Rashiyan: इन राशि वालों की दिसंबर में होगी बल्ले-बल्ले, करियर से लेकर नई नौकरी पाने में होंगे सफल
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rahu Gochar 2026 These Zodiac Sign Will Face Troubles And Money Loss
रिश्तों में बढ़ता तनाव आपकी मानसिक स्थिति पर असर डालेगा। घरेलू समस्याएं भी बीच-बीच में परेशान करेंगी। - फोटो : daily rashifal

सिंह राशि पर राहु का प्रभाव
सिंह राशि वालों के लिए समय खास न रहते हुए कठिनाईयों भरा रहेगा। काम को पूरा करने में सामान्य से अधिक मेहनत करनी होगी। अपने योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा अन्यथा व्यापार में नुकसान हो सकता है। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर होंगे और स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। शारीरिक एवं सामाजिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। कारोबार में मंदी का सामना भी करना पड़ सकता है। रिश्तों में बढ़ता तनाव आपकी मानसिक स्थिति पर असर डालेगा। घरेलू समस्याएं भी बीच-बीच में परेशान करेंगी।

Shani Gochar 2026: नए साल में इन राशि वालों की शनि चमकाएंगे किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन

Rahu Gochar 2026 These Zodiac Sign Will Face Troubles And Money Loss
कार्यों को लेकर आपके भीतर टालने की प्रवृत्ति पनप सकती है। - फोटो : अमर उजाला

कन्या राशि पर राहु का प्रभाव
कन्या राशि वालों के लिए समय मुश्किलों से भरा हो सकता है। अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखने की कोशिश करें। कार्यों को पूरा करने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। प्रेम से रहना आपके लिए सही रहेगा। पुराने साथियों से अलग हो सकते हैं। प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वालों को कई तरह की कठिनाईयां झेलनी पड़ सकती हैं। इस दौरान आपको मौसमी बीमारियों से बचने की आवश्यकता रहेगी। कार्यों को लेकर आपके भीतर टालने की प्रवृत्ति पनप सकती है।

Labh Drishti Yog: 164 साल बाद शुक्र का पावरफुल योग, इन राशियों के बैंक बैलेंस में आएगी तेजी

 



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed