सब्सक्राइब करें

Rahu Gochar 2026 : राहु गोचर से 2026 में इन राशियों को रहना होगा सतर्क, हो सकता है आर्थिक नुकसान

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 02:46 PM IST
सार

Rahu Gochar 2026: जानें किन राशियों को राहु के प्रभाव से आर्थिक, स्वास्थ्य और व्यवसाय संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनके उपाय।

विज्ञापन
Rahu Transit 2026 Alert Taurus Leo and 3 Other Zodiac Signs Could Face Challenges and Money Issues
राहु गोचर 2026 - फोटो : amar ujala

Rahu Gochar Ka Rashiyon Par Prabhav: साल 2025 में  राहु 18 मई, रविवार को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और पूरे साल यानी 4 दिसंबर तक इसी राशि में संचार करेंगे। वहीं, शनि राहु से दूसरे भाव में गोचर कर रहे होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु ग्रहण और असमंजस का कारक माना जाता है, और इसी वजह से कुछ राशियों के जीवन में आर्थिक, स्वास्थ्य और व्यवसाय संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।


Shani Gochar 2026: नए साल में इन राशि वालों की शनि चमकाएंगे किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन
विशेषकर वृषभ, सिंह और अन्य चार राशियों के लिए यह वर्ष सावधानी का संकेत देता है। इन राशियों के जातकों को खर्चों में वृद्धि, कार्यों में बाधा और घरेलू जीवन में उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, समय पर सही उपाय अपनाने से राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि साल 2026 राहु गोचर से किन राशियों को सतर्क रहना होगा और उन्हें किन उपायों से लाभ मिल सकता है।
Labh Drishti Yog: 164 साल बाद शुक्र का पावरफुल योग, इन राशियों के बैंक बैलेंस में आएगी तेजी

Trending Videos
Rahu Transit 2026 Alert Taurus Leo and 3 Other Zodiac Signs Could Face Challenges and Money Issues
जरूरी कार्यों में रुकावट और समय पर काम पूरा न होने से मन में चिंता और तनाव बढ़ सकता है। - फोटो : अमर उजाला

वृषभ राशि 
आने वाले साल 2026 में वृषभ राशि के जातकों को राहु के प्रभाव से सतर्क रहने की जरूरत है। नौकरी या करियर में कई बार समस्याएँ आ सकती हैं और आय कम होने की संभावना बन सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। इस अवधि के दौरान खर्चे भी बढ़ सकते हैं, जिसका असर आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। व्यवसायिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लेना बहुत जरूरी होगा, अन्यथा नुकसान होने की संभावना है। घरेलू जीवन में भी छोटी-छोटी परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। जरूरी कार्यों में रुकावट और समय पर काम पूरा न होने से मन में चिंता और तनाव बढ़ सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन काले तिल का दान करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rahu Transit 2026 Alert Taurus Leo and 3 Other Zodiac Signs Could Face Challenges and Money Issues
पारिवारिक जीवन में तनाव और मानसिक बेचैनी बनी रह सकती है। - फोटो : daily rashifal

सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए साल 2026 राहु के प्रभाव से चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में बनते हुए काम में रुकावट आ सकती है, जिससे जरूरी कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे। आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि धन लाभ की स्थितियां कम बनेंगी और खर्चों में वृद्धि हो सकती है। पारिवारिक जीवन में तनाव और मानसिक बेचैनी बनी रह सकती है। ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े से दूर रहना महत्वपूर्ण होगा।

उपाय: सवा किलो कोयला बहते जल में प्रवाहित करें।

Rahu Transit 2026 Alert Taurus Leo and 3 Other Zodiac Signs Could Face Challenges and Money Issues
कार्यक्षेत्र में विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है और ये आपके काम में बाधाएं डाल सकते हैं। - फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों को राहु के प्रभाव से अपने स्वास्थ्य और व्यवसाय दोनों पर विशेष ध्यान देना होगा। व्यापार में विशेष प्रयास के बावजूद अपेक्षित परिणाम न मिल सकते हैं, जिससे निराशा और तनाव बढ़ सकता है। आय कम रहने और खर्चे अधिक होने की संभावना है, इसलिए अनावश्यक खर्चों से बचें। कार्यक्षेत्र में विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है और ये आपके काम में बाधाएं डाल सकते हैं।

उपाय: बिना किसी को बताए सूरमा (काजल) भूमि में दबाएं।
विज्ञापन
Rahu Transit 2026 Alert Taurus Leo and 3 Other Zodiac Signs Could Face Challenges and Money Issues
व्यापारिक मामलों में लाभ की संभावनाएँ कम होंगी - फोटो : अमर उजाला

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 में राहु का प्रभाव तनाव और संघर्ष लेकर आएगा। किसी मित्र, परिवार या करीबी से विवाद या झगड़ा होने की संभावना है, जिससे रिश्तों में दूरियाँ आ सकती हैं। व्यापारिक मामलों में लाभ की संभावनाएँ कम होंगी और खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान कामकाज के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन अपेक्षित लाभ मिलने में देरी हो सकती है।

उपाय: महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed