Shani Dev Puja Vidhi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी जातकों के जीवन पर ग्रहों का विशेष प्रभाव अवश्य ही पड़ता है। जातक के जन्म लेने के फौरन बाद ही ग्रहों की दशा औ दिशाएं चलने लगती हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सभी नौ ग्रह सूर्य, चंद्रमा,मंगल,बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु समय समय पर एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं। इसके अलावा ये ग्रह अस्त, उदय, मार्गी और वक्री चलते हैं और इनकी दशा और महादशा चलती रहती है। जिसका प्रभाव जातकों के ऊपर पड़ता है। आज हम आपको इन सभी ग्रहों में शनि ग्रह के बारे में बताने जा रहे हैं। शनि ग्रह को सभी 12 राशियों में से कुंभ और मकर राशि का स्वामी माना गया है।
{"_id":"620752b12154cb084316f75f","slug":"shani-dev-puja-vidhi-shani-dosh-shani-sade-sati-upay-to-avoid-shani-dosh-and-shani-dev-saturday-puja","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shani Dev Puja Vidhi: शनिदेव की अशुभ छाया से मुक्ति के लिए जरूर करें ये चार आसान उपाय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Shani Dev Puja Vidhi: शनिदेव की अशुभ छाया से मुक्ति के लिए जरूर करें ये चार आसान उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sat, 12 Feb 2022 11:55 AM IST
विज्ञापन
shani dev: शनिदेव सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह है। शनिदेव को एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए करीब ढाई वर्षों का समय लगता है।
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
shani dev
सरसों का तेल
शास्त्रों में बताया गया है कि शनिदेव की पूजा-आराधना में अगर सरसों के तेल का प्रयोग किया जाय तो यह बहुत ही शुभ होता है। शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है, ऐसे में शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना शुभ और फलदायक माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में शनि की दशा या साढ़ेसाती चल रही हो तो सरसों का तेल और सिक्के का दान करना शुभ होता है।
शास्त्रों में बताया गया है कि शनिदेव की पूजा-आराधना में अगर सरसों के तेल का प्रयोग किया जाय तो यह बहुत ही शुभ होता है। शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है, ऐसे में शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना शुभ और फलदायक माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में शनि की दशा या साढ़ेसाती चल रही हो तो सरसों का तेल और सिक्के का दान करना शुभ होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
shani dev
पीपल के पेड़ को जल और दीपदान करना
पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार के दिन जल चढ़ाने और तेल का दीपक जलाने से शनि की अशुभ छाया दूर होती है और शनिदेव की कृपा प्राप्ति होती है।
पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार के दिन जल चढ़ाने और तेल का दीपक जलाने से शनि की अशुभ छाया दूर होती है और शनिदेव की कृपा प्राप्ति होती है।
shani dev
हनुमानजी की पूजा
मान्यता है जो लोग हनुमानजी की नियमित पूजा आराधना और चालीसा का पाठ करते हैं शनिदेव हमेशा उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। वहीं जिन जातकों के ऊपर शनि की छाया हो तो वे अगर मंगलवार के दिन हनुमानजी के दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करे तो शनि के प्रकोप से मुक्ति पा सकते हैं।
मान्यता है जो लोग हनुमानजी की नियमित पूजा आराधना और चालीसा का पाठ करते हैं शनिदेव हमेशा उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। वहीं जिन जातकों के ऊपर शनि की छाया हो तो वे अगर मंगलवार के दिन हनुमानजी के दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करे तो शनि के प्रकोप से मुक्ति पा सकते हैं।
विज्ञापन
shani dev
काले तिल और उड़द दाल का दान करना
शनिदेव के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल और काली उड़द की दाल का दान करना शुभ होता है।
शनिदेव के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल और काली उड़द की दाल का दान करना शुभ होता है।

कमेंट
कमेंट X