Swapna Shastra: सोते समय आमतौर पर हर कोई सपने देखता है। नींद खुलने के बाद कुछ सपने भूल जाते हैं, तो वहीं कुछ सपने याद रह जाते हैं। साथ ही कुछ सपने सुकून देने वाले होते हैं, तो कुछ सपनों को देखकर मन में भय बैठ जाता है। लेकिन हर सपने का मतलब अशुभ प्रभाव ही नहीं होता। कुछ सपने शुभ फल भी देने वाले होते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अलग-अलग मतलब बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक आपको सपने में दिखाई देने वाली चीजें आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं की बोधक होती हैं। वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जो भविष्य में घटित होने वाली किसी शुभ घटना के बारे में संकेत देते हैं। अगर हम कोई भी स्वप्न देखते हैं, तो उसके बारे में जानने की जिज्ञासा होती है। तो चलिए आज जानते हैं उन चीजों के बारे में, जो अगर आपको सपनों में दिखाई दें तो समझ जाइए कि आपकी लॉटरी लगने वाली है...
Swapna Shastra: सपने में दिखाई दें ये 6 चीजें तो समझिए होने वाले हैं मालामाल, लगने वाली है लॉटरी
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में आपको यदि कोई मासूम बच्चा खेलता हुआ या मस्ती करता हुआ नजर आ जाए, तो इसका मतलब ये है कि आपके किसी कार्य के पूर्ण होने पर भरपूर पैसा आने वाला है या फिर आपके द्वारा की गई किसी पुरानी निवेश से आपको फायदा मिलने वाला है।
कलश
सपने में कलश या कोई बड़ा पात्र दिखाई देना अत्यंत शुभ माना गया है। अगर आपको सपने में पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा दिखाई दे जाए तो निश्चित ही आपको धन लाभ होने वाला है और ये सबसे सर्वश्रेष्ठ भी होता है।
सपने में किसी व्यक्ति को ब्रश यानी दातुन करते हुए देखना या उसका दांत टूटते हुए देखना बेहद शुभ होता है। इसका मतलब आपको खूब सारा पैसा मिलने के साथ ही तरक्की भी हासिल होने वाली है।
अगर आप सपने में किन्हीं अन्य लोगों को आपस में छीनाझपटी करते हुए देखते हैं, तो ये एक बहुत ही अच्छा सपना है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपकी लॉटरी लगने वाली है। साथ ही आपको शेयर बाजार से भी ढेर सारा पैसा मिल सकता है।

कमेंट
कमेंट X