{"_id":"60c327458ebc3e876375208c","slug":"vastu-tips-for-increase-positive-energy-wealth-and-prosperity-in-your-home","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रोज सुबह मुख्य द्वार पर करेंगे ये कार्य तो घर में होगा मां लक्ष्मी का आगमन","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
रोज सुबह मुख्य द्वार पर करेंगे ये कार्य तो घर में होगा मां लक्ष्मी का आगमन
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Fri, 11 Jun 2021 07:30 PM IST
सार
सुबह उठकर घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करनी चाहिए और पूजन के बाद द्वार के दोनों ओर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
विज्ञापन
1 of 5
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना बेहद आवश्यक होता है। यदि घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी होने लगें और नकारात्मकता बढ़ जाए तो पारिवारिक और आर्थिक दोनों तरह से परेशानियां उठानी पड़ती हैं। वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। इन सुझावों को अपनाकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं जिन्हें यदि प्रतिदिन किया जाता है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे कार्य।
Trending Videos
2 of 5
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का प्रमुख स्थान होता है। प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू लगानी चाहिए और द्वार के दोनों ओर जल डालकर साफ-सफाई करनी चाहिए, क्योंकि सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए इस स्थान का साफ-सुथरा होना बेहद जरूरी होता है। इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर होती है और आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है। माना जाता है कि जिनका घर और मुख्य द्वार साफ-सुथरा रहता है वहां मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
स्वास्तिक
हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में स्वास्तिक के चिन्ह को बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वास्तिक चिन्ह को गणेश जी का प्रतीक माना जाता है। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि और शुभता आती है। प्रतिदिन सुबह द्वार की साफ-सफाई के बाद घर के स्वामी को या फिर घर के सबसे बड़े बेटे को पूजापाठ करने के बाद सबसे पहले अपने घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर सिंदूर या रोली से स्वास्तिक बनाना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
4 of 5
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
शुभ कार्य और पूजा पाठ में हल्दी का प्रयोग किया जाता है। ख़ासतौर पर भगवान विष्णु की पूजा में हल्दी का प्रयोग अवश्य किया जाता है। वास्तु के अनुसार भी रोज सुबह पूजा पाठ करने के साथ ही एक साफ पात्र में जल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर मुख्य द्वार पर छिड़काव करें। इस जल का छिड़काव घर में भी कर सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है, जिससे आपके घर में संपन्नता आती है।
विज्ञापन
5 of 5
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस बात का भी रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र कहता है कि यदि आपके घर में मुख्य द्वार पर दरवाजे को खोलने या बंद करने में आवाज आती है तो उसमें तेल डालकर रखना चाहिए या तुरंत ठीक करवा देना चाहिए। मुख्य द्वार या फिर देहली टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए। माना जाता है कि द्वार को टूटा हुआ देखकर मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और रूठकर चली जाती हैं
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X