कई बार अचानक से घर में बेवजह के खर्चे बढ़ने लगते हैं। बहुत प्रयास करने पर भी धन की बचत नहीं हो पाती है और यहां तक कि महीने का बजट तक बिगड़ने लगता है। घर में एक के बाद एक आकस्मिक खर्चे होने लगते हैं परिणामस्वरूप घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है। क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है। हम घर में निर्माण करवाते है तो उस समय वास्तु का ध्यान करते हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनपर ध्यान न देने के कारण वास्तु दोष लगता है। इस कारण घर में आर्थिक तंगी कलह-क्लेश होने लगता है। यदि आपके घर में भी ऐसा हो तो तुरंत ध्यान देना चाहिए अन्यथा आपकी जेब को खाली होते समय नहीं लगता है। तो चलिए जानते हैं कि किन कारणों से घर में रुपए पैसे की किल्लत होने लगती है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
Vastu Tips: अगर घर में हो रहा है ऐसा तो जल्दी ही खाली हो सकती है आपकी जेब, तुरंत करें समाधान
यदि आपके घर में कोई ऐसा नल है जिसमें से हर समय पानी टपकता रहता है तो यह आपकी आर्थिक स्थिति के लिए नुकसानदायक हो सकता है। माना जाता है कि जिस प्रकार पानी फालतू बहकर बर्बाद होता है उसी तरह पैसा भी घर से बाहर चला जाता है। घर में पैसों का अपव्यय बढ़ने लगता है। ऐसे में यदि समय पर ध्यान न दिया जाए तो आपको धन की किल्लत का सामना करना पड़ता है इसलिए तुरंत ही नल संभलवा लेना चाहिए। इसके अलावा घर में ज्यादा फालतू पानी नहीं फेंकना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में जल निकासी की व्यवस्था और दिशा ठीक नहीं होती है तो भी घर में बहुत जल्दी धन की किल्लत होने लगती है। वास्तु कहता है कि घर में पानी निकलने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा सही रहती है। इससे न केवल धन की बर्बादी रुकती है बल्कि आमदनी के साधन भी बढ़ते है।
यदि आपके घर में धन की अलमारी गलत दिशा में रखी है, खासतौर पर यदि आपकी तिजोरी का मुख दक्षिण दिशा में खुलता है तो यह धन की किल्लत होने का कारण बन जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी हो या अलमारी इस तरह से रखना चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले। इससे आपके घर में कभी रुपए पैसे की किल्लत नहीं होती है और आपको धन प्राप्ति के रास्ते भी मिलने लगते हैं।
टूटे हुए कांच को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। वास्तु के अनुसार भी यदि आपके घर में टूटा हुआ कांच है तो यह अशुभ माना जाता है। इससे आपके घर में ये नकारात्मकता बढ़ने लगती है, जिससे घर में कलह और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यदि आपके घर में खिड़की, दरवाजे आदि का कांच टूटा या चटका हुआ है तो उसे तुरंत बदलवा देना चाहिए। इसके अलावा यदि घर में चटका हुआ आईना है तो उसे तुरंत हटा दें। टूटे या चटके शीशे में भूलकर भी चेहरा नहीं देखना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X