जब कोई अपना अपने से दूर हो जाता है तब उसे होने वाली पीड़ा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। किसी के इस दुनिया से चले जाने के बाद केवल उनकी यादे ही रह जाती हैं। लोग चाहते हैं कि जितना हो सके उन यादों को सहेजकर रखा जा सके। इसी कारण लोग यादों के तौर पर अपने पितरों की तस्वीरें भी घर में लगाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पितरों की तस्वीरे घर में लगाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। यदि घर में पितरों की तस्वीरों को गलत दिशा और गलत स्थान पर लगा दिया जाए तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार यदि इन बातों का ध्यान न रखा जाए तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि पितरों की तस्वीरें घर में लगाते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
Vastu Tips : घर में इन जगहों पर भूलकर भी न लगाएं पितरों की तस्वीरें, उठाना पड़ता है नुकसान
अक्सर देखने में आता है कि कई लोग अपने घर के स्वर्गवासी बुजुर्गों की तस्वीरों को पूजा स्थान पर देवी-देवताओं के साथ रखते हैं ताकि उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी-देवताओं के साथ पितरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। मृत्यु के बाद व्यक्ति का स्थान ऊंचा हो जाता है लेकिन देवी-देवताओं के साथ उनकी तस्वीरें लगाने से घर में अशुभता आती है। जिससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पितरों की तस्वीरों को यदि सही दिशा में न लगाया जाए तो भी आपको दिक्कते झेलनी पड़ सकती हैं इसलिए पितरों की तस्वीरें हमेशा सही दिशा में ही लगानी चाहिए। इससे पितरों की आशीर्वाद बना रहता है जिससे आपके घर में सुख-शांति रहती है। वास्तु कहता है कि पितरों की तस्वीरें कभी भी उत्तर या पूर्व में नहीं लगानी चाहिए ये देवी-देवताओं की दिशा मानी गई है। पितरों की तस्वीरें लगाने के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा सही रहती है। ज्यादातर घरों में देखा जाता है कि पितरों की तस्वीरों को लोग कील पर टांग कर रखते हैं लेकिन यह सही नहीं रहता है इस तरह पितरों की तस्वीरें लगाने के आपको कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। पितरों की तस्वीरें लगाने के लिए एक स्थिर स्टैंड बनवा लेना चाहिए।
वास्तु के अनुसार पितरों की तस्वीरें कभी भी शयनकक्ष, रसोई और सीढ़ियों आदि स्थानों पर नहीं लगानी चाहिए। इससे आपके घर में कलह बढ़ने लगती है। इसके साथ ही ध्यान रखें कि पितरों की तस्वीरों के घर के बीचो-बीच के स्थान पर न लगाएं और साथ ही ऐसे स्थानों पर ये तस्वीरें बिलकुल नहीं लगानी चाहिए, जहां आते-जाते लोगों की नजर इनपर पड़ती हो। इससे आपके मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती हैं।
कई बार लोग ध्यान नहीं देते हैं और जहां घर के सभी सदस्यों की तस्वीरें लगी होती हैं वहीं पर पितरों की तस्वीरें भी लगा देते हैं। वास्तु शास्त्र कहता है कि घर के जीवित लोगों के साथ कभी भी पितरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। जिस व्यक्ति के साथ आप पितरों की तस्वीर लगाते हैं। उसके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।

कमेंट
कमेंट X