शास्त्रों में कहा गया है कि गंगाजी के दर्शन मात्र से मनुष्य को कष्टों से मुक्ति मिलती है और गंगाजल के स्पर्श से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। पाठ, यज्ञ, मंत्र, होम और देवार्चन आदि समस्त शुभ कर्मों से भी जीव को वह गति नहीं मिलती जो गंगाजल के सेवन से प्राप्त होती है। माँ गंगा दैहिक, दैविक तथा भौतिक तापों को शमन करने वाली, धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष चारों पुरूषार्थों को देने वाली शक्ति स्वरूपा हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां गंगा में नहाने व पूजा आदि करने से कई तरह के पाप कटते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण यह भी माना गया है कि गंगा के पानी में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसमें नहाने से कई प्रकार के रोग खत्म हो जाते हैं। इतना ही नहीं गंगाजल के प्रयोग से घर के वास्तुदोष दूर होकर घर में सुख-शांति आती है।
{"_id":"606abdd58ebc3e59144f1d1c","slug":"according-to-vastu-importance-of-gangajal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"धरती का अमृत है गंगाजल, प्रयोग करने से दूर होते हैं वास्तुदोष","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
धरती का अमृत है गंगाजल, प्रयोग करने से दूर होते हैं वास्तुदोष
अनीता जैन, वास्तुविद
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Tue, 06 Apr 2021 07:37 AM IST
विज्ञापन
गंगाजल के प्रयोग से घर के वास्तुदोष दूर होकर घर में सुख-शांति आती है।
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
आएगी सकारात्मक ऊर्जा
यदि घर में वास्तुदोष है और आप उससे परेशान रहते हों तो अपने घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा नियमित करने से वास्तु दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है और घर पर सकारात्मक ऊर्जा आती है। घर में गंगाजल का सदैव छिड़काव करना चाहिए।
यदि घर में वास्तुदोष है और आप उससे परेशान रहते हों तो अपने घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा नियमित करने से वास्तु दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है और घर पर सकारात्मक ऊर्जा आती है। घर में गंगाजल का सदैव छिड़काव करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नकारात्मकता होगी दूर
पारिवारिक सदस्यों में क्लेश रहता है तो प्रतिदिन सुबह सारे घर में गंगा जल का छिड़काव करें। इस उपाय से घर की नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता का माहौल बनता है।
पारिवारिक सदस्यों में क्लेश रहता है तो प्रतिदिन सुबह सारे घर में गंगा जल का छिड़काव करें। इस उपाय से घर की नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता का माहौल बनता है।
ganga snan
- फोटो : अमर उजाला
उतरेगी नजर
यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है तो उसे आप गंगाजल के छींटे देकर नजर के दुष्प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं।
यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है तो उसे आप गंगाजल के छींटे देकर नजर के दुष्प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं।
विज्ञापन
आराम से आएगी नींद
यदि आपको या बच्चों को रात में डर लगता हो या खराब सपने आते हों तो हमेशा सोने से पहले बिस्तर पर गंगाजल का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से डरावने सपने इंसान को परेशान नहीं करते हैं।
यदि आपको या बच्चों को रात में डर लगता हो या खराब सपने आते हों तो हमेशा सोने से पहले बिस्तर पर गंगाजल का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से डरावने सपने इंसान को परेशान नहीं करते हैं।

कमेंट
कमेंट X