{"_id":"619c85bf04ba660ebd41e10d","slug":"color-therapy-which-color-gives-happiness","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Color Therapy: रंग डालते हैं आपके मूड पर असर, व्यवहार बताएगा आपके लिए कौन सा रंग है लकी,","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Color Therapy: रंग डालते हैं आपके मूड पर असर, व्यवहार बताएगा आपके लिए कौन सा रंग है लकी,
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Tue, 23 Nov 2021 01:12 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : social media
Link Copied
कई बार देखने में आता है कि जहां कुछ लोग बहुत मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं तो वहीं कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर भी घबरा जाते हैं और कोई भी निर्णय में असहज महसूस करते हैं। अगर आपको भी इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो इसके पीछे रंगों का प्रभाव भी हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि हमारे ऊपर मानसिक रूप से रंगों का प्रभाव भी पड़ता है। वास्तु कहता है कि यदि सही प्रकार से रंगों का प्रयोग किया जाए तो काफी हद तक आप मानसिक रूप से मजबूत हो सकते हैं और अपने जीवन की समस्याओं को सुलझा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आपके व्यवहार के अनुसार कौन से रंगों का प्रयोग करना आपके लिए रहेगा सही और कौन से रंगों के प्रयोग से आपको बचना चाहिए।
जो जातक अपनी जिंदगी को लेकर व्यवहारिक दृष्टिकोण रखते हो उन्हें रंगों का इस्तेमाल संभलकर करना चाहिए। वास्तु के अनुसार जो लोग बहुत पढ़ाई करते हों या व्यवहारिक हो उसे भूरे रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए। वास्तु कहता है कि इस रंग के उपयोग से व्यवहार में अस्थिरता आ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
गुलाबी रंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pexel
वास्तु कहता है कि जो लोग अपने रिश्तों को लेकर गंभीर और बहुत भावुक होते हैं। उनके लिए गुलाबी रंग का प्रयोग करना अच्छा रहता है। गुलाबी रंग मन को शांति प्रदान करने और प्रेम के कोमल भाव को बढ़ाने में सहायक होता है। गुलाबी रंग में उमंग और आशा की मनोभूमि बनाने की विशेषता मानी जाती है। इसलिए जो जातक अपने रिश्तों को लेकर अति गंभीर और वफादार होते हैं, उनके लिए गुलाबी रंग का प्रयोग करना अच्छा रहता है। इस रंग के प्रयोग से ऐसे जातकों को भावनात्मक रूप से प्रसन्नता मिलती है।
4 of 6
नारंगी रंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Istock
जो लोग बहुत सामाजिक होते हैं या व्यवसाय आदि के संबंध में बहुत से लोगों से मिलना-जुलना रहता है, उनके लिए हरे या नारंगी रंग का प्रयोग करना अच्छा रहता है। हरा रंग शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है तो वहीं नारंगी रंग आत्मविश्वास में वृद्धि करना वाला माना जाता है। इन रंगो के प्रयोग से समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इसलिए सामाजिक या लोक सेवा का भाव रखने वाले लोगों के लिए इन रंगो का प्रयोग करना लाभप्रद रहता है।
विज्ञापन
5 of 6
बैगनी रंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pexel
जो लोग स्पष्टवादी होते हैं यानी जिन्हें हर बात पर स्पष्ट और सच कहना पसंद होता है। ऐसे लोग जो किसी भी परिस्थिति में सत्य का साथ नहीं छोड़ते और दूसरों से भी सत्य की उम्मीद करते हैं, ऐसे लोगों के लिए बैगनी रंग का प्रयोग करना बहुत फायदेमंद रहता है। इस रंग को आध्यात्मिकता विकास के साथ जोड़कर देखा जाता है। स्पष्टता व सत्यता का मार्ग अपनाने वाले लोगों के लिए बैगनी रंग का उपयोग करना अच्छा माना जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X