{"_id":"68948029c708324a9f0b8664","slug":"fitkari-upay-in-hindi-five-simple-alum-remedies-that-bring-prosperity-at-home-2025-08-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fitkari Upay: फिटकरी के ये पांच आसान उपाय घर में लाते हैं बरकत, जानें विधि और लाभ","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Fitkari Upay: फिटकरी के ये पांच आसान उपाय घर में लाते हैं बरकत, जानें विधि और लाभ
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 07 Aug 2025 04:00 PM IST
सार
वास्तु के अनुसार यदि आप घर में सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं, तो फिटकरी इसके लिए कारगर साबित होती है। आइए जानते हैं कि घर और जीवन में शांति बनाए रखने के लिए फिटकरी के उपाय कैसे अपनाए जा सकते हैं।
Fitkari Upay In Hindi: फिटकरी को आमतौर पर एंटीसेप्टिक यानी रोगाणुनाशक गुणों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका उपयोग केवल घावों को साफ करने तक सीमित नहीं है। वास्तु और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से फिटकरी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक मानी जाती है। वास्तु के अनुसार यदि आप घर में सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं, तो फिटकरी इसके लिए कारगर साबित होती है। आइए जानते हैं कि घर और जीवन में शांति बनाए रखने के लिए फिटकरी के उपाय कैसे अपनाए जा सकते हैं।
घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए उपाय
फिटकरी में वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की विशेष क्षमता होती है। अगर आप रोजाना पानी में थोड़ा-सा फिटकरी मिलाकर घर में पोछा लगाते हैं, तो इससे क्लेश, तनाव और नकारात्मकता दूर होती है। घर में सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
Trending Videos
2 of 5
फिटकारी के वास्तु उपाय
- फोटो : adobe stock
व्यापार में तरक्की के लिए उपाय
अगर आपके व्यापार में अचानक गिरावट आ गई है या दुकान पर ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, तो एक काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर अपने व्यापार स्थल के मुख्य दरवाजे पर टांग दें। मान्यता है कि इससे व्यापार में फिर से बरकत आने लगती है और बुरी नजर का असर कम हो जाता है।
बच्चों के डरावने सपनों के लिए
यदि बच्चों को रात में डरावने सपने आते हैं या वे डरकर उठ जाते हैं, तो मंगलवार या शनिवार की रात सोते समय उनके सिरहाने 50 ग्राम फिटकरी रख दें। इससे बच्चों की नींद में सुधार होगा और डर की भावना दूर होगी।
वैवाहिक जीवन में कलह
पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े हो रहे हैं या रिश्तों में तनाव बढ़ गया है, तो एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर उसे बिस्तर के नीचे रखें। ऐसा करने से आपसी रिश्तों में सुधार आने लगता है और मानसिक तनाव कम होता है।
4 of 5
फिटकारी के वास्तु उपाय
- फोटो : adobe stock
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उपाय
अगर आप लंबे समय से कर्ज में डूबे हुए हैं तो बुधवार को एक फिटकरी के टुकड़े पर सिंदूर लगाकर उसे पान के पत्ते में लपेटें और कलावे से बांध दें। फिर इसे शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर से दबा दें। इस उपाय को करने से कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं।
आर्थिक समस्याओं के लिए उपाय
अगर धन की कमी बनी हुई है, तो फिटकरी मिले पानी से स्नान करें। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह उपाय आर्थिक समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X