फर्नीचर हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाने का एक बेहद जरूरी हिस्सा है। अलग-अलग डिजाइन के फर्नीचर से आप अपने घर को अलग से नई लुक दे सकते हैं,लेकिन कई बार महंगा और डिजाइनर फर्नीचर घर में वास्तुदोष का कारण भी बन सकता है। यह घर की सुख-शांति को तो भंग करता ही है साथ ही इसके कारण आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। घर में फर्नीचर लगाते समय वास्तु का नियमों को अवश्य ध्यान में रखें।
{"_id":"5e6c71dd8ebc3ea7d960873c","slug":"furniture-vastu-tips-how-to-follow-these-tips","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Furniture Vastu Tips: घर के फर्नीचर के बारे में क्या कहता है वास्तु नियम","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Furniture Vastu Tips: घर के फर्नीचर के बारे में क्या कहता है वास्तु नियम
अनीता जैन, वास्तुविद
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 15 Mar 2020 07:23 AM IST
विज्ञापन
Trending Videos
शुभ होता है हल्का फर्नीचर
वास्तु विज्ञान के अनुसार भारी-भरकम फर्नीचर घर में अनेक परेशनियों को लेकर आता है अतः ध्यान रहे वजन में हल्का फर्नीचर ही घर में लगाएं। यदि भारी फर्नीचर घर में पहले से ही है तो उसे घर की दक्षिण या पश्चिम की दीवार की ओर रखें ,हल्का फर्नीचर हमेशा उत्तर और पूर्व में रखें।यदि यह बात आप घर में ध्यान नही रखेंगे तो आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है।अगर घर में फर्नीचर का काम करवा रहे हैं तो काम दक्षिण या पश्चिम दिशा से शुरू करवाकर उत्तर,पूर्व दिशा में ख़त्म होना चाहिए।
वास्तु विज्ञान के अनुसार भारी-भरकम फर्नीचर घर में अनेक परेशनियों को लेकर आता है अतः ध्यान रहे वजन में हल्का फर्नीचर ही घर में लगाएं। यदि भारी फर्नीचर घर में पहले से ही है तो उसे घर की दक्षिण या पश्चिम की दीवार की ओर रखें ,हल्का फर्नीचर हमेशा उत्तर और पूर्व में रखें।यदि यह बात आप घर में ध्यान नही रखेंगे तो आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है।अगर घर में फर्नीचर का काम करवा रहे हैं तो काम दक्षिण या पश्चिम दिशा से शुरू करवाकर उत्तर,पूर्व दिशा में ख़त्म होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व
- फोटो : vastu tips
ऐसा करने से घर के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सारा कार्य पूर्व नियोजित ढंग से पूरा हो सकता हैं। वहीं दिशा का ध्यान न रखने पर,परिवार के सदस्यों का बीमार होना,क्लेश आदि समस्या हो सकती है। हल्के रंग का फर्नीचर घर में पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखता है एवं गहरे रंग का फर्नीचर नकारात्मकता को बढ़ावा देता है।
vastu tips
लकड़ी और डिजाइन का रखें ध्यान
फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय लकड़ी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि कुछ लकड़ियां वास्तु में शुभ और कुछ अशुभ मानी गईं हैं। शीशम,चन्दन,अशोक,सागवान,साल,अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ फर्नीचर खरीदें,यह शुभ फल देने वाले होते हैं। फर्नीचर बनवाते या खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर के किनारे ज्यादा नुकीले न हो। इस तरह के फर्नीचर से घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय लकड़ी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि कुछ लकड़ियां वास्तु में शुभ और कुछ अशुभ मानी गईं हैं। शीशम,चन्दन,अशोक,सागवान,साल,अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ फर्नीचर खरीदें,यह शुभ फल देने वाले होते हैं। फर्नीचर बनवाते या खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर के किनारे ज्यादा नुकीले न हो। इस तरह के फर्नीचर से घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
विज्ञापन
vastu tips
- फोटो : social media
वर्गाकार, आयताकार फर्नीचर वास्तु में शुभ माने गए हैं वही गोल या घुमावदार फर्नीचर लेने से बचना चाहिए। वैसे तो वास्तु में लोहे का फर्नीचर रखने की सलाह नहीं दी गई है पर आपके घर में ऐसा फर्नीचर पहले से ही मौजूद है तो इसे पेंट करवाकर उत्तर या पश्चिम दिशा में रखना लाभ देगा। सकारात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार फर्नीचर पर शुभ प्रतीक जैसे गाय, मोर, कछुआ, मछली आदि बनवा सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X